Defence PSU Stock करेगा मुनाफे की बारिश, ब्रोकरेज ने BUY के साथ शुरू की कवरेज; 6 महीने में दिया 90% रिटर्न
Defence PSU Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि डिफेंस सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ रही है. HAL फाइटर एयरक्रॉफ्ट और हेलिकॉप्टर सेगमेंट में मजबूत है. शेयर की आगे री-रेटिंग हो सकती है.
Defence PSU Stocks to buy
Defence PSU Stocks to buy
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर के मल्टीबैगर शेयर हिंदुस्तार एयरोनॉटिक्स (HAL) पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का कहना है कि डिफेंस सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ रही है. फाइटर एयरक्रॉफ्ट और हेलिकॉप्टर सेगमेंट में मजबूत है. शेयर की आगे री-रेटिंग हो सकती है. पिछले एक साल में इस शेयर में अच्छा मूवमेंट देखने को मिला है और यह डिफेंस स्टॉक करीब 165 फीसदी उछल चुका है.
HAL: 24% आ सकता है रिटर्न
नोमुरा ने HAL पर Buy रेटिंग के साथ खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4750 रुपये रखा है. 9 मई 2024 को शेयर 3847 पर बंद हुआ. इस तरह स्टॉक मौजूदा स्तर से आगे करीब 24 फीसदी और उछल सकता है.
HAL का रिटर्न चार्ट देखें तो यह मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में स्टॉक 165 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 6 महीने में शेयर करीब 90 फीसदी उछल चुका है. इस साल अबतक शेयर का रिटर्न 36 फीसदी है.
HAL: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
नोमुरा ने डिफेंस सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत का डिफेंस सेक्टर आत्मनिर्भर होने की ओर है. FY24-32 के दौरान 38 अरब डॉलर के अवसर होगा. आगे और बड़े फैसले हो सकते हैं. सरकार नीतिगत स्तर पर तेजी से फैसले करती है. HAL के मामले आगे और री-रेटिंग हो सकती है.
नोमुरा का कहना है कि स्वदेशी इंजन प्रोग्राम से HAL को बूस्ट मिलेगा. फाइटर एयरक्रॉफ्ट और हेलीकॉप्टर्स में कंपनी बेहतर स्थिति में है. कैपेसिटी अपग्रेड करे से स्वदेशी इंजन प्रोग्राम डेवलपमें को मलबूती मिलेगी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:02 PM IST