Defence PSU Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, BUY के लिए दिये नए टारगेट; 12 महीने में 140% तक मिला रिटर्न
Defence PSU Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) दो मल्टीबैगर डिफेंस शेयरों भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) पर बुलिश है और इनके टारगेट प्राइस में भी बढ़ोतरी की है.
Defence PSU Stocks to buy
Defence PSU Stocks to buy
Defence PSU Stocks: शेयर बाजार में सोमवार (11 मार्च) को सपाट शुरुआत हुई. थोड़ी देर बाद गिरावट बढ़ गई और सेंसेक्स करीब 200 अंक टूट गया. बाजार की इस कमजोरी के बीच डिफेंस सेक्टर के पीएसयू शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. दमदार ऑर्डर बुक और मजबूत रेवेन्यू आउटलुक के दम पर Defence PSU Stocks निवेशकों को पसंद आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) दो मल्टीबैगर डिफेंस शेयरों भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) पर बुलिश है और इनके टारगेट प्राइस में भी बढ़ोतरी की है. बीते 12 महीने में ये शेयर 140 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है.
Defence PSU Stocks: BEL, HAL के नए टारगेट
Bharat Electronics
मॉर्गन स्टेनली ने BEL पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 215 से बढ़ाकर 263 किया है. 7 मार्च 2024 को शेयर का भाव 215 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 23 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में इस शेयर में करीब 120 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. 6 महीने में शेयर करीब 50 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. 11 मार्च 2024 को शेयर में सपाट शुरुआत हुई थी. स्टॉक का 52 वीक हाई 216.70 और लो 89.68 है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
Hindustan Aeronautics
मॉर्गन स्टेनली ने HAL पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3129 से बढ़ाकर 3636 किया है. 7 मार्च 2024 को 3317 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 10 फीसदी का उछाल आ सकता है. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को करीब 140 फीसदी का जोरदार रिटर्न दे चुकी है. 6 महीने में शेयर ने 65 फीसदी से ज्रूादा उछल चुका है. 11 मार्च 2024 को शेयर तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 वीक हाई 3,428.75 पर पहुंच गया. शेयर का 52 वीक लो 1,237.50 है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:26 AM IST