₹240 तक जाएगा ये Defence PSU Stocks, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, सालभर में दे चुका है 104% रिटर्न
Defence PSU Stocks to Buy: आईसीआईसीआई डायरेक्टर ने एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में खरीदारी की सलाह दी है.
Defence PSU Stocks to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्टर ने एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, भारतीय रक्षा और स्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम/सब-सिस्टम या कम्पोनेंट्स इंडस्ट्री को वित्त वर्ष 2012-27 में 13-14% सीएजीआर हासिल होने की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2027 तक डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स की हिस्सेदारी (कुल रक्षा उत्पादन में) 40-42% तक बढ़ने की संभावना है.
BEL: क्यों करें निवेश?
ICICI डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्ट्रैटजिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों/सिस्टम्स की एक विस्तृत श्रृंखला के डिजाइन, डेवलपिंग और मैन्युफैक्चरिंग में अपनी मजबूत तकनीकी विशेषज्ञता और क्षमताओं को देखते हुए बीईएल (BEL) को प्रमुख लाभार्थी होने की उम्मीद है. FY24 में अभी तक कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो ₹32716 करोड़ रहा, जो वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2023 में ₹19000-20000 करोड़ था. इसमें डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट से बड़ा सपोर्ट है.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 115% रिटर्न, वीकेंड में पावर कंपनी को मिला ₹3650 करोड़ का ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वर्तमान ऑर्डर बैकलॉग 73500 करोड़ रुपये (3.8x TTM रेवेन्यू) होने का अनुमान है, जो हेल्दी रेवेन्यू ग्रोथ विजिबिलीट प्रदान करता है. डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, नॉन-डिफेंस और एक्सपोर्ट ऑर्डर पाइपलाइन में मजबूत बनी हुई है. ब्रोकरेज ने कहा, हमें उम्मीद है कि FY23-26E में रेवेन्यू और PAT क्रमशः 14.3% और 17.6% की CAGR से बढ़ेगा, जो ~23% के निरंतर मार्जिन से मदद मिलेगी. हेल्दी रिटर्न रेश्यो के साथ बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है. ब्रोकरेज ने कहा, आगे की हेल्दी ग्रोथ, मजबूत सेक्टोरल टेलविंड्स और ऑर्डर इनफ्लो और निष्पादन के मामले में कंपनी की स्थिरता को देखते हुए FY26E आधार पर 28x P/E पर वैल्युएशन आकर्षक लगता है.
BEL Interim Dividend Details
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दूसरे डिविडेंड का ऐलान किया है. BEL ने 70 पैसे प्रति शेयर की दर से निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देगी. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 मार्च को चुना है दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान घोषणा के 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा.
BEL Share Target Price
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने डिफेंस पीएसयू स्टॉक BEL में BUY की सलाह दी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 240 रुपये प्रति शेयर दिया है. 15 मार्च को स्टॉक (BEL Share Price) 3.55 फीसदी गिरावट के साथ 188.85 के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर में 27% का ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
BEL Share Price History
Defence PSU Stock का 52 वीक हाई 216.70 और लो 89.68 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,38,045.17 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में शेयर 12.33 फीसदी और दो हफ्ते में 8 फीसदी गिरा है. 3 महीने में स्टॉक (BEL Share Price) 12 फीसदी, 6 महीने में 39 फीसदी और एक साल में 104 फीसदी बढ़ा है. 2 साल में इसमें 176 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:53 PM IST