DCX Systems IPO Listing gains: निवेशकों पर पैसों की बारिश, प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए शेयर, चेक करें प्राइस
DCX Systems IPO Listing on NSE, BSE check listing gains: डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं. कंपनी के शेयर 39 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. ऐसे में निवेशकों को दमदार मुनाफा मिला है.
कंपनी IPO के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई. इसके लिए 400 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी हुए.
कंपनी IPO के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई. इसके लिए 400 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी हुए.
DCX Systems IPO Listing on NSE, BSE check listing gains: देश की इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम और केबल हारनेस बनाने वाली दिग्गज कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ की लिस्टिंग हो चुकी है. जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में पैसा लगाया था, उनको बड़ा मुनाफा हुआ है. कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 39 फीसदी प्रीमियम का फायदा मिला है. कंपनी के शेयर एनएसई यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 39 फीसदी प्रीमियम और बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 38 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. कंपनी ने आईपीओ (IPO) के दौरान अपने शेयरों का प्राइस बैंड 207 रुपए रखा था और निवेशकों को इस पर बंपर मुनाफा हुआ है.
DCX Systems IPO: किस लेवल पर लगाएं SL
कंपनी का आईपीओ के दौरान शेयर 39 फीसदी बीएसई और 38 फीसदी प्रीमियम एनएसई के साथ लिस्ट हुए थे. इसका प्राइस बैंड 207 रुपए तय किया गया था. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस पर पैसा लगाने की सलाह दी थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा था कि ये आईपीओ दमदार लिस्टिंग दिखा सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर आप शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स हैं तो 270 रुपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं और अगर आप लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो प्राइस बैंड यानी कि 207 रुपए को स्टॉप लॉस लगा सकते हैं.
🌐⤴️DCX सिस्टम की शानदर लिस्टिंग...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 11, 2022
🔸NSE पर ₹287 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹207
NSE पर 39% प्रीमियम पर लिस्ट
🔸BSE पर ₹286.25 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹207
BSE पर 38% प्रीमियम पर लिस्ट#IPOAlert #DCXSystems #DCXSystemsIPO
LIVE यहां👉https://t.co/vN7iK8GDoA pic.twitter.com/fd3AYlzd15
DCM Systems का कारोबार
DCX Systems देश की इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम और केबल हारनेस बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. कंपनी ने 2020 में कर्नाटक के बंगलुरू में नया मैन्युफक्चरिंग प्लांट शुरू किया. कंपनी के पास भारत, इजराइल, US और कोरिया में 26 ग्राहक हैं. इन ग्राहकों में फॉर्च्युन 500 कंपनियां भी शामिल हैं. FY22 में कुल आय 683.24 करोड़ रुपए रही, जबकि मुनाफा 128.69 करोड़ रुपए था.
IPO से कंपनी ने जुटाए थी इतनी रकम
कंपनी IPO के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई. इसके लिए 400 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी हुए. इसमें प्रति शेयर 2 रुपए फेस वैल्यू थी. IPO में प्रोमोटर ने भी ऑफर फॉर सेल के जरिए हिस्सेदारी बेची. DRHP के मुताबिक OFS में 100 करोड़ रुपए की शेयर बिक्री हुई. NCGB होल्डिंग्स और VNG टेक्नोलॉजी कंपनी के प्रोमोटर्स हैं. DCM Systems IPO के लिए एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, एक्सिस कैपिटल और सैफ्रोन कैपिटल एडवाइजर लीडींग बुक मैनेजर्स हैं.
03:09 PM IST