DCX Systems IPO: इस आईपीओ को लेकर रिटेल निवेशकों में जबरदस्त क्रेज, पहले दिन 8.7 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
DCX Systems IPO: डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ को पहले दिन 2.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल सेगमेंट का सब्सक्रिप्शन 8.7 गुना रहा. इस आईपीओ में निवेश के लिए कम से कम 15 हजार रुपए खर्च करने होंगे.
DCX Systems IPO: केबल और वायर हार्नेस असेंबलीज बनाने वाली कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. पहले दिन ही इस आईपीओ को 2.11 गुना सब्रक्रिप्शन मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के आईपीओ को 1,45,11,146 शेयरों की पेशकश पर 3,05,65,584 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. रिटेल सेगमेंट में 8.70 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल कैटिगरी में 2.16 गुना और क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटिगरी में केवल 3 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. इस आईपीओ के तहत कंपनी 400 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा कंपनी 100 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लेकर आई है.
कम से कम 15 हजार रुपए निवेश करने होंगे
DCX Systems IPO के लिए टार्गेट प्राइस 197 रुपए से 207 रुपए रखा गया है. इश्यू का लॉट साइज 72 शेयरों का है. एक लॉट के लिए कम से कम 14,904 रुपये निवेश करने होंगे. कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 225 करोड़ रुपए जुटाए थे. यह फंडिंग 12 एंकर निवेशकों की तरफ से की गई थी. आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल कंपनी कर्ज को घटाने और वर्किंग कैपिटल के तौर पर करेगी. यह कंपनी को प्रोडक्ट तैयार करती है उसका इस्तेमाल कम्युनिकेशन सिस्टम, सेंसर, सर्विलांस सिस्टम, मिसाइल सिस्टम, मिलिट्री आर्मर्ड व्हीकल्स और कई इलेक्ट्रॉनिकक्स वारफेयर सिस्टम में होते हैं.
📌#IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 31, 2022
DCX सिस्टम्स का IPO आज खुलेगा, प्राइस बैंड ₹197-207/शेयर#DCXSystems कंपनी में क्या है खास?
शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिहाज से क्या करें?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?
जानिए @AnilSinghvi_ की राय...
LIVE👉 https://t.co/pvYWeoxUd8#DCXSystemsIPO #IPO pic.twitter.com/y3hQpHJ22y
क्या है अनिल सिंघवी की राय?
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने छोटी साइज और छोटे प्राइस वाले DCX Systems के आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, कंपनी के प्रोमोटर की छवि साफ है. कंपनी का ऑर्डरबुक मजबूत है और ग्रोथ आउटलुक बेहतर है. DCX Systems का वैल्युएशंस आकर्षक है. अनिल सिंघवी ने कहा, कंपनी के कुछ निगेटिव प्वाइंट्स भी हैं. कंपनी का कुछ ही ग्राहकों पर ज्यादा भरोसा है. वित्तीय आंकड़ों पर स्थिरता नहीं है.
11 नवंबर को लिस्टिंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
शेयर अलॉटमेंट 7 नवंबर को होगा. रिफंड की शुरुआत 9 नवंबर से होगी और 10 नवंबर तक डीमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे. बाजार को उम्मीद है कि DCM Systems का शेयर NSE और BSE पर 11 नवंबर को लिस्ट हो सकता है. DCM Systems IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, वर्किंग कैपिटल और अन्य समान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी.
DCM Systems का कारोबार
DCX Systems देश की इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम और केबल हारनेस बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. कंपनी ने 2020 में कर्नाटक के बंगलुरू में नया मैन्युफक्चरिंग प्लांट शुरू किया. कंपनी के पास भारत, इजराइल, US और कोरिया में 26 ग्राहक हैं. इन ग्राहकों में फॉर्च्युन 500 कंपनियां भी शामिल हैं. FY22 में कुल आय 683.24 करोड़ रुपए रही, जबकि मुनाफा 128.69 करोड़ रुपए था.
09:00 PM IST