Crompton Greaves: 38% रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव, Q2 नतीजों के बाद क्या हो स्टॉक में निवेश स्ट्रैटजी?
Crompton Greaves Share Price: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस को क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर का स्टॉक निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहा है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Crompton Greaves Share Price: अप्लांसेस बनाने वाली कंपनी क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स (Crompton Greaves Consumer Electricals) के सितंबर तिमाही (Q2FY23) नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर घटा है. शुक्रवार (28 अक्टूबर) को स्टॉक में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस को क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर का स्टॉक निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहा है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि कमोडिटी की कीमतों में नरमी और किचन अप्लायंसेस की बढ़ती डिमांड के चलते आगे कपनी की ग्रोथ अच्छी रह सकती है.
Crompton Greaves: क्या है ब्रोकरेज के टारगेट
CLSA ने क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. हालांकि, प्रति शेयर टारगैट प्राइस 455 से घटाकर 445 रुपये कर दिया है. Nomura ने शेयर पर Buy की राय दी है. टारगेट 483 से घटाकर 456 किया है. नोमुरा का कहना है कि कंपनी के Q2FY23 के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी का फोकस रेवेन्यू ग्रोथ ड्राइव करने पर है. किचन अप्लायंसेज में प्रीमियमाइजेशन बढ़ने से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. आगे कंपनी के मार्जिन में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिल सकती है. तिमाही के दौरान रेवेन्यू अनुमान से करीब 3 फीसदी कम रहा.
Citi ने Crompton Greaves Consumer पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 490 से घटाकर 465 रु/शेयर किया है. Goldman Sachs ने भी क्रॉम्प्टन के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 430 से घटाकर 410 कर दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Credit Suisse ने क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर के शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. टारगेट 500 से घटाकर 440 रुपये कर दिया है. ग्लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे कमजो रहे हैं. कंपनी को नई कैटेगरी से ग्रोथ देखने को मिली है. कमोडिटी की कीमतों में नरमी से आगे बेनेफिट हो सकता है. Jefferies ने Crompton Greaves Consumer Electricals पर 505 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है.
Crompton Greaves: 38% मिल सकता है रिटर्न
क्रॉम्प्टन ग्रीव्स के शेयर पर सबसे ज्यादा बुलिश जेफरीज है. जेफरीज ने 505 का टारगेट रखा है. 27 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 367 रुपये पर बंद हुआ था. इसतरह, मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में 38 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर 18 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर 131 करोड़ रुपये रह गया. सितंबर 2021 तिमाही में कंपनी को 170 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी की कुल इनकम सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में 1413 करोड़ से घटकर 1356 करोड़ रुपये रह गई.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:30 PM IST