मैनेजमेंट मीट के बाद फर्राटा हुआ ये स्टॉक; ब्रोकरेज ने भी जताया भरोसा, कहा - छुएगा ₹365 का लेवल
शेयर में जारी तेजी का ट्रिगर मैनेजमेंट मीट है. इसमें पॉजिटिव आउटलुक से शेयर में एक्शन है. मीट में मैनेजमेंट का फोकस ग्रोथ पर रहा. इसके तहत कंपनी के मार्जिन को बढ़ाने से ज्यादा मुनाफा बढ़ाने पर फोकस है.
शेयर बाजार में इन दिनों तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. उतार-चढ़ाव में बाजार की चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर Crompton Greaves Consumer का है, जोकि तगड़े एक्शन में हैं. शेयर 5 कारोबारी दिनों में करीब 10 फीसदी तक चढ़ चुका है. होम अप्लायंसेज बनाने वाली इस कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज ने आगे भी तेजी का अनुमान जताया है. रिपोर्ट के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तरों से 20% से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है.
फोकस में क्यों है स्टॉक?
शेयर में जारी तेजी का ट्रिगर मैनेजमेंट मीट है. इसमें पॉजिटिव आउटलुक से शेयर में एक्शन है. मीट में मैनेजमेंट का फोकस ग्रोथ पर रहा. इसके तहत कंपनी के मार्जिन को बढ़ाने से ज्यादा मुनाफा बढ़ाने पर फोकस है. मैनेजमेंट ने नए प्रोडक्ट्स के विस्ता से ग्रोथ की उम्मीद जताई है. ई-कॉमर्स रेवेन्यू में भरपूर मौके और प्रीमियमाइजेशन से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा.
मैनेजमेंट मीट में विज्ञापन आय को 3 से 3.2 फीसदी के दायरे में रखने का टारगेट है. कंपनी आने वाली 3-4 सालों में 80 करोड़ का कैपेक्स करेगी. कैपेक्स में Butterfly के लिए 10 रुपए होगा. इसके अलावा कर्ज घटाने पर भी फोकस है. कंपनी 900 करोड़ रुपए के लोन को घटाएगी. इसके तहत हर साल 35-40 करोड़ कर्ज घटाने का टारगेट है.
शेयर पर ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Crompton Greaves Consumer Electricals के शेयर CLSA ने रेटिंग अपग्रेड किया है. इसे आउटपरफॉर्म से खरीदारी का कर दिया है. साथ ही टारगेट भी बढ़ाकर 365 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 300 रुपए था. बता दें कि 22 अगस्त को शेयर 298 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Citi ने भी Crompton Greaves पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर 350 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. इसके अलावा Nomura ने शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर 338 रुपए का टारगेट दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
50
01:29 PM IST