₹950 तक जाएगा ये Cement Stock, नतीजों के बाद लंबी छलांग को तैयार; ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें
Cement Stock to Buy: रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने Cement Stock जेके लक्ष्मी सीमेंट पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मिक्स्ड ऑपरेशनल परफॉर्मेंस रहा है.
Cement Stock to Buy: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां अपनी पहली तिमाही के नजीते जारी कर रही हैं. सीमेंट कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट ने भी इस हफ्ते जून तिमाही के नतीजे कर दिए हैं. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने Cement Stock जेके लक्ष्मी सीमेंट पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मिक्स्ड ऑपरेशनल परफॉर्मेंस रहा है.
JK Lakshmi Cement Share Price Target
ब्रोकरेज हाउस Axis Direct ने नतीजे के बाद सीमेंट कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर का टागरेट प्राइस 950 रुपये दिया है. 2 अगस्त 2024 को शेयर 1.55 फीसदी गिरकर 848.50 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 12 फीसदी तक उछाल आ सकता है. शेयर में 12 से 18 महीने के नजरिये से निवेश की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें- 10 दिन में कमाई वाले 3 दमदार शेयर, जानें टारगेट और स्टॉप लॉस
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी सूरत में 1.35 mtpa ग्राइंडिंग यूनिट लगाने, आंतरिक स्रोतों और डेट के संयोजन के माध्यम से फंडेड 220 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर के साथ, अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है और FY25-26 के दौरान चरणों में शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा, कंपनी ने सीमेंट ग्राइंडिंग के लिए 4.6 mtpa और क्लिंकर के लिए 2.3 mtpa की क्षमता विस्तार की योजना बनाई है, जिसकी कुल कैपिटल कॉस्ट 2,500 करोड़ रुपये (यूएसडी 65/टन) होगी, जिसे वित्त वर्ष 26-27 में चरणों में चालू किया जाएगा. इनसे कंपनी के मार्केट शेयर और रेवेन्यू ग्रोथ होने की उम्मीद है. हमारा अनुमान है कि कंपनी FY24-26E के दौरान 7% की CAGR वॉल्यूम ग्रोथ हासिल करेगी.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कई प्रमुख पहलों पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है, जिसमें जियो-मिक्स को अनुकूलित करना, ब्लेंडेड सीमेंट का उत्पादन और बिक्री बढ़ाना, ट्रे सेल्स बिक्री का अनुपात बढ़ाना और प्रीमियम और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना शामिल है. ब्रोकरेज ने कहा, सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर और हाउसिंग व रोड प्रोजेक्ट्स के लिए बजट आवंटन में बढ़ोतरी को देखते हुए, आने वाले वर्ष के लिए सीमेंट सेक्टर का आउटलुक फेवरेबल है.
ये भी पढ़ें- खेती नहीं कर रहे तो खाली जमीन में बनवाएं गोदाम, सरकार दे रही ₹10 लाख, जानें अप्लाई करने का प्रोसेस
JK Lakshmi Cement Share History
सीमेंट स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इसने निवेशकों को पिछले एक साल में 33 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक शेयर 6 फीसदी टूटा है. BSE पर सीमेंट स्टॉक का 52 वीक हाई 998.40 और 52 वीक लो 622.55 है. कंपनी का मार्केट कैप 9,984.31 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:05 PM IST