₹31 वाले बैंक शेयर में Q3 नतीजों के बाद होगी कमाई? 1 साल में दिया 70% रिटर्न, जानें ब्रोकरेज की राय
Bank Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) का कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं.
Bank Share: BUY SELL or HOLD
Bank Share: BUY SELL or HOLD
Bank Stocks to Buy: प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के शेयर में बीते 2 दिन में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली. बैंक ने गुरुवार (18 जनवरी) को तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए. बैंक का मुनाफा 196 फीसदी (YoY) उछला है. नतीजों के बाद शेयर में अच्छा मूवमेंट देखने को मिला. रिजल्ट के दम पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने साउथ इंडियन बैंक (SIB) पर 'होल्ड' की राय बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे.
South Indian Bank share target price
एंटिक ने साउथ इंडियन बैंक के स्टॉक पर 'होल्ड' की राय बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 31 रुपये दिया है. 19 जनवरी 2024 को शेयर 30.70 के स्तर पर बंद हुआ. बीते एक साल में शेयर करीब 70 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. जबकि 6 महीने में शेयर ने 40 फीसदी की तेजी दिखाई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 31.95 और लो 13.75 रुपये है.
South Indian Bank: ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि अन्य स्रोतों से आय बढ़ने से बैंक का नेट प्रॉफिट अनुमान से ज्यादा रहा.सालाना आधार पर मुनाफा 196 फीसदी (YoY) उछलकर 305.4 करोड़ रुपये हो बैंक ने अन्य स्रोतों से 270 करोड़ की आय दर्ज की है. जबकि अनुमान 140 करोड़ का था. दूसरी तिमाही में यह इनकम 190 करोड़ रुपये थी. बैंक ने अनुमान से कम 50 करोड़ रुपये का प्रोविजन रखा है, अनुमान 90 करोड़ रखने का था.
TRENDING NOW
तीसरी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 12 bps (QoQ), 33 bps (YoY) घटा. तिमाही आधार पर लोन ग्रोथ 4 फीसदी और सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ा है. बैंक को 1750 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू लाने की मंजूरी ले ली है. जोकि उसके मौजूदा मार्केट कैप का 27 फीसदी है. जल्द ही बैंक किस्तों में रकम जुटा सकता है. ब्रोकरेज ने FY24/ 25 अर्निंग्स 15%/ 5% बढ़ाया है, जबकि FY26 के अनुमान को स्टेबल रखा है. डायल्यूशन के आधार पर देखें तो वैल्युएशन सस्ता है. 0.8% का RoA और 12% का RoE है.
South Indian Bank Q3 Results
साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए हैं. रिजल्ट जारी होते ही शेयर में जोरदार तेजी आई. प्राइवेट बैंकिंग शेयर ( (Private Banking share) 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर नए हाई पर पहुंच गया. अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान बैंक का मुनाफा 196 फीसदी (YoY) उछला है. एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. बीते एक साल का रिटर्न देखें तो 60 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:12 PM IST