10-15 दिन में इस मेटल स्टॉक में बनेगा पैसा, लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने SBI को चुना; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
निफ्टी के लिए 19500 के ऊपर क्लोजिंग अहम है. एक्सपर्ट ने अगले 10-15 दिनों में कमाई के लिए जिंदल स्टील (Jindal steel share price) को चुना है. जानिए इसके लिए पोजिशनल टारगेट क्या दिया गया है.
गुरुवार को बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग हावी दिखा. नतीजन 66 हजार के पार पहुंचने के बाद सेंसेक्स महज 165 अंकों की मजबूती के साथ 65558 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ने 19413 पर क्लोजिंग दिया. इंट्राडे में निफ्टी ने 19567 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी बिकवाली का बोझ देखने को मिला. FII ने 2238 करोड़ रुपए की खरीदारी की, जबकि DII ने 1197 करोड़ रुपए की बिकवाली की. नेट आधार पर इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की तरफ से 1041 करोड़ रुपए की खरीदारी की गई. ग्लोबल मार्केट का ट्रेंड पॉजिटिव है.
19500 के ऊपर निफ्टी के लिए क्लोजिंग जरूरी
कोटक सिक्योरिटीज के मार्केट एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान ने कहा कि जब तक निफ्टी 19500 के ऊपर क्लोजिंग नहीं देता है, तब तक मुनाफावसूली जारी रहेगा. निवेशक 19500 के ऊपर क्लोजिंग होने की स्थिति में लॉन्ग पोजिशन बना सकते हैं.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati | @AnilSinghvi_ | @Shrikantequity https://t.co/Rrq9lYGIFv
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 13, 2023
Jindal steel share price target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने कहा कि मेटल्स में शानदार एक्शन देखा जा रहा है. मेटल स्टॉक्स में इन्फ्लो भी है. एक्सपर्ट ने अगले 10-15 दिनों के लिहाज से जिंदल स्टील एंड पावर को निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर (Jindal steel share price) 634 रुपए के स्तर पर है. इसने 52 वीक का नया हाई बनाया है. पोजिशनल आधार पर यह 660/670 रुपए तक पहुंच सकता है. ट्रेडर्स 614 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. अगर लॉन्ग टर्म में 1 साल के लिए निवेश करते हैं तो इसमें 740 रुपए तक का स्तर भी संभव है.
SBI Share Price target
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक्सपर्ट ने कहा कि अगर कोई निवेशक लॉन्ग टर्म का नजरिया रखता है तो उसके लिए BFSI अच्छा सेक्टर है. बैंकिंग, फाइनेंशियल एंड इंश्योरेंस शेयरों में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. उन्होंने इस सेगमेंट से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को चुना है. यह शेयर (SBI Share Price) 586 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 630 रुपए और लो 475 रुपए है. स्टेट बैंक का फंडामेंटल मजबूत है. नए निवेशक इस स्तर पर भी खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा करेक्शन पर भी खरीदारी की सलाह होगी. लॉन्ग टर्म का टारगेट 725 रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:51 PM IST