नतीजों के बाद HCL Tech, Reliance, Angel One में क्या करें? जानें अनिल सिंघवी की राय
Q2 Results के बाद स्टॉक्स में अब मूवमेंट भी दिखेगा. अगर आपने इन शेयरों में निवेश कर रखा है या करना चाहते हैं तो आपके लिए सही कॉल लेने का समय है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानें इन शेयरों में क्या करना है.
Q2 Results: दूसरी तिमाही के नतीजे आ रहे हैं, ऐसे में बाजार में स्टॉक स्पीसिफिक एक्शन भी देखने को मिल रहा है. रिजल्ट सीजन की शुरुआत यूं तो TCS के थोड़े कमजोर नतीजों के साथ हुई थी, लेकिन इसके बाद कुछ दमदार सितंबर तिमाही नतीजे भी आए हैं. सोमवार को HCL Tech, Reliance और Angel One के नतीजे आए थे. रिलायंस ने जहां उम्मीद के मुताबिक नतीजे दिखाए, वहीं, एचसीएल और एंजल वन के नतीजों ने खुश कर दिया.
ऐसे में स्टॉक्स में अब मूवमेंट भी दिखेगा. अगर आपने इन शेयरों में निवेश कर रखा है या करना चाहते हैं तो आपके लिए सही कॉल लेने का समय है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानें इन शेयरों में क्या करना है.
Buy HCL Tech Futures
HCL Tech के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1825 पर रखना है. टारगेट 1870, 1890, 1905 पर रखना है. कंपनी के नतीजे उम्मीद से भी अच्छे रहे हैं. मार्जिन और गाइडेंस से कंपनी ने चौंकाया है. डील और ऑर्डर भी उम्मीद के मुताबिक चल रहे हैं. बस एक ध्यान देने वाली बात है कि पिछले 3 महीनों में स्टॉक 18% चढ़ चुका है, तो ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है.
Reliance Futures
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Reliance फ्यूचर्स स्टॉक को देखें तो कंपनी ने भी उम्मीद के मुताबिक ही नतीजे दिए हैं. Jio के नतीजे टैरिफ हाइक के चलते अच्छे रहे हैं. रिटेल बिजनेस में सेल के आंकडे़ थोड़े कमजोर रहे हैं, लेकिन मार्जिन अच्छे हैं. O2C परफॉर्मेंस कमजोर हैं. नया एनर्जी बिजनेस बुलिश बना हुआ है. स्टॉक पिछले 3 महीनों में 14% गिरा हुआ है. इसमें निचले स्तरों पर सपोर्ट मिल सकता है. अगर ये 2815 के ऊपर जाता है, तो ही इसमें मजबूती देखने को मिल सकती है.
Buy Angel One
Angel One में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 2675 पर रखना है. टारगेट प्राइस 2775, 2800, 2825 पर रखना है. कंपनी ने सभी पैमानों पर मजबूत नतीजे पेश किए हैं. रेवेन्यू, EBITDA, मार्जिन और प्रॉफिट सभी बहुत बढ़िया आए हैं.
09:50 AM IST