Budget Pick 2024: बजट से पहले खरीदें ये मल्टीबैगर Railway PSU स्टॉक, एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Budget Pick 2024: सरकार इंफ्रा सेक्टर पर फोकस कर रही है. बजट में सेक्टर से जुड़े बड़े ऐलान हो सकते हैं. ऐसे में सेक्टर की सरकारी कंपनियों के शेयर पर नजर रहेगी. इसलिए मार्केट एक्सपर्ट धर्मेश कांत ने मल्टीबैगर Ircon International को खरीदने की सलाह दी है.
Budget Pick 2024: शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन है. बजट से पहले मार्केट नए ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा. मार्केट के उतार चढ़ाव में कमाई कमाई का भी मौका है. सरकार इंफ्रा सेक्टर पर फोकस कर रही है. बजट में सेक्टर से जुड़े बड़े ऐलान हो सकते हैं. ऐसे में सेक्टर की सरकारी कंपनियों के शेयर पर नजर रहेगी. इसलिए मार्केट एक्सपर्ट धर्मेश कांत ने मल्टीबैगर Ircon International को खरीदने की सलाह दी है.
बजट से पहले खरीदें PSU Stock
चोला सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत ने कहा कि Ircon International का शेयर खरीदें. शेयर 210 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा, जिसे मौजूदा लेवल पर ही खरीदने की सलाह है. शेयर को 165 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदें. स्टॉक पर 240 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर केवल 6 महीने में करीब 160 फीसदी का बंपर रिटर्न दे चुका है.
#BudgetMyPick #Budget2024 में ऐलान से ये Stock करेगा कमाल
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2024
💸 चोला सिक्योरिटीज के, धर्मेश कांत ने #IrconInternational में निवेश की क्यों दी सलाह?
#BudgetOnZee @KantDharmesh #AnilSinghvi @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/rgc5YYIyBb
PSU कंपनी का दमदार ऑर्डरबुक
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि इरकॉन इंटरनेशनल के काफी मजबूत ऑर्डरबुक हैं, जोकि करीब 32 से 33 हजार करोड़ रुपए का है. बुक टू वैल्युशंस के मुकाबले ऑर्डरबुक 3 गुना है. कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि आने वाले समय में ऑर्डरबुक बढ़कर 50 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है. EBITDA मार्जिन 8-9 फीसदी के आस पास है.
सस्ते वैल्युएशंस पर मिल रहा शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उन्होंने कहा कि Ircon International का शेयर वैल्युएशंस के लिहाज से काफी सस्ता है. इसलिए शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदें. गिरावट में मिले तो और खरीदें. क्योंकि बजट में रेलवे सेक्टर फोकस में रहने वाला है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:48 PM IST