मल्टीबैगर Railway PSU ने जारी किया दमदार रिजल्ट, Q1 मुनाफे में आया 20% का उछाल
Ircon Q1 Results: रेलवे के लिए कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पूरा करने वाली कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल ने पहली तमाही का रिजल्ट जारी किया है. मुनाफा 20% उछाल के साथ 224 करोड़ रुपए रहा.
Ircon Q1 Results: रेलवे के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पूरा करने वाली कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर 19.6% उछाल के साथ 224 करोड़ का नेट प्रॉफिट रहा. रेवेन्यू में करीब 17% की गिरावट दर्ज की गई और यह 2287 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 270 रुपए पर बंद हुआ. 15 जुलाई को इस स्टॉक ने 351 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. वहां से शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
Ircon Q1 Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर जून तिमाही में इरकॉन इंटनेशनल की टोटल इनकम सालाना आधार पर 2828 करोड़ रुपए से घटकर 2385 करोड़ रुपए रही. ऑपरेशनल रेवेन्यू 17.2% की गिरावट के साथ 2287 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13.3% उछाल के साथ 357 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 7.1% उछाल के साथ 282 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 19.6% उछाल के साथ 224 करोड़ रुपए रहा.
26034 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक
EPS यानी हर शेयर पर कमाई 2.38 रुपए रही. मार्जिन 9.2% से बढ़कर 11% रहा. 30 जून के आधार पर इरकॉन इंटरनेशनल का ऑर्डर 26034 करोड़ रुपए है. इसमें रेलवे से 20420 करोड़ रुपए, हाइवे प्रोजेक्ट्स को लेकर 5531 करोड़ रुपए और अदर्स कैटिगरी के अंतर्गत 83 करोड़ रुपए का ऑर्डर है.
06:50 PM IST