Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, शुक्रवार को रखें नजर; 1 साल में 240% रिटर्न
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक IRCON के लिए अच्छी खबर है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को स्टॉक पर नजर रखें.
Railway PSU Stock: इंडियन रेलवे के लिए सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पूरा करने वाली कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल को एक अन्य रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड से 750 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के दम पर शुक्रवार को शेयर में एक्शन दिख सकता है. यह शेयर 280 रुपए (IRCON Share Price) के स्तर पर है और 1 साल में 240 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
IRCON Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इरकॉन इंटरनेशनल को Rail Vikas Nigam लिमिटेड से 750.82 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इरकॉन इंटरनेशनल को 42 महीनों के भीतर इस कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करना है. बता दें कि कंपनी का ऑर्डर बुक 31 मार्च 2024 के आधार पर 27208 करोड़ रुपए का था.
IRCON Share Price History
IRCON का शेयर 280 रुपए के स्तर पर है. 21 मई को इस स्टॉक ने 301 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक महीने में इस स्टॉक में 18 फीसदी, तीन महीने में 21 फीसदी, इस साल अब तक 60 फीसदी, एक साल में 240 फीसदी और दो साल में 660 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
09:07 PM IST