Budget Pick 2024: बजट से पहले खरीदें ये मल्टीबैगर स्टॉक, एक्सपर्ट ने कहा - छुएगा ₹270 का स्तर, सालभर में 160% उछला
Budget Pick 2024: EIL का शेयर मल्टीपल ईयर की तरफ ट्रेड कर रहा. शिवांगी सारदा ने कहा कि शेयर में काफी अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा. साथ ही मजबूत फॉलो-अप खरीदारी भी दर्ज की जा रही.
Budget Pick 2024: शेयर बाजार में अगले महीने बजट पेश होने से पहले जबरदस्त एक्शन है. नए ऑल टाइम हाई टच करने के बाद मार्केट में करेक्शन दर्ज की जा रही. इसमें क्वालिटी शेयर कम भाव में खरीदने का मौका है, जो आगे दमदार रिटर्न दे सकता है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की शिवांगी सारदा ने खरीदारी के लिए इंजीनियर्स इंडिया (EIL Share) का शेयर पिक किया है.
बजट से पहले खरीदें EIL
मार्केट एक्सपर्ट शिवांगी सारदा ने कहा कि बजट पिक के तौर पर EIL को चुना है. शेयर को 205 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदने की राय है. शेयर पर 270 रुपए का अपसाइड टारगेट है. फिलहाल 215 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है. उन्होंने कहा कि EIL का शेयर लगातार हायर हाई और हायर लो का फॉर्मेशन बनाते जा रहा है. शेयर में काफी अच्छे वॉल्यूम के साथ खरीदारी का इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है.
📎📜 #BudgetMyPick
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2024
Budget 2024 में ऐलान से ये शेयर करेगा कमाल...💸
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा ने EIL में निवेश की क्यों दी सलाह?#BudgetOnZee #StocksToBuy #StockMarket @AnilSinghvi_ @MotilalOswalLtd @shivangisarda pic.twitter.com/nA4HONKPE8
सालभर में EIL ने दिया 160% रिटर्न
EIL का शेयर मल्टीपल ईयर की तरफ ट्रेड कर रहा. शिवांगी सारदा ने कहा कि शेयर में काफी अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा. साथ ही मजबूत फॉलो-अप खरीदारी भी दर्ज की जा रही. बता दें कि शेयर केवल 6 महीने की अवधि में करीब 70 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. सालभर में शेयर का रिटर्न 160% है. स्टॉक ने 15 जनवरी को ही 232.50 का नया 52-वीक हाई बनाया है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 12400 करोड़ रुपए का है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:07 PM IST