PM आवास योजना के तहत बनेंगे 2 करोड़ नए घर, ऐलान से रियल एस्टेट सेक्टर में जोश, PSU Stock HUDCO दौड़ा
वित्त मंत्री का PM आवास योजना पर ऐलानों से रियल एस्टेट सेक्टर पर फोकस है. सरकारी कंपनी HUDCO का शेयर 7% चढ़ गया है.
अंतरिम बजट के दिन शेयर बाजार में सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक जोश देखने को मिल रहा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छठी बार बजट पेश किया. उन्होंने बजट ऐलानों में PM आवास योजना पर प्रमुखता से फोकस दिया. इसके तहत 2 करोड़ नए घर बनाए जाने का ऐलान किया है. स्कीम में मिडिल क्लास को भी शामिल करने की बात कही. इसके बाद रियल एस्टेट सेक्टर फोकस में है. सेक्टर का PSU स्टॉक HUDCO में जबरदस्त तेजी है.
PM आवास योजना पर बड़ा ऐलान
PM आवास योजना पर वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का प्लान इस स्कीम के तहत अगले 5 सालों में 2 करोड़ नए घर बनाने का है. इसके तहत 3 करोड़ के टारगेट के करीब उसे बढ़कर 5 करोड़ किया गया है. स्कीम के तहत मिडिल क्लास लोग जो रेंटेड घर, स्लम और चॉल में रहने वालो के लिए स्कीम लाई जाएगी. इस स्कीम के तहत मिडिल क्लास खुद अपना घर खरीद या बना पाएंगे.
FM के ऐलानों से रियल एस्टेट सेक्टर पर फोकस
वित्त मंत्री का PM आवास योजना पर ऐलानों से रियल एस्टेट सेक्टर पर फोकस है. सरकारी कंपनी HUDCO का शेयर 7% चढ़ गया है. साथ ही Suraj real estate समेत अन्य रियल एस्टेट सेक्टर के अन्य स्टॉक्स भी फोकस में है.
02:02 PM IST