Budget My Pick: एक्सपर्ट ने LIC को बनाया बजट पिक, 1 साल में मिल सकता है 82% रिटर्न; नोट कर लें TGT
Budget My Pick: मार्केट एक्सपर्ट और SMIFS के शरद अवस्थी ने अपनी बजट पिक में LIC को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 82 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है.
Budget My Pick 2023
Budget My Pick 2023
Budget My Pick: आम बजट 2023 की तैयारियां वित्त मंत्रालय में चल रही है. आगामी 1 फरवरी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. बाजार की नजर भी बजट एलानों पर है. बजट के दम पर कई शेयर रफ्तार तेजी दिखा सकते हैं. ऐसे में बजट से पहले पोर्टफोलियो के लिए किसी क्वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का यह अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट और SMIFS के शरद अवस्थी ने अपनी बजट पिक में LIC को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 82 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है.
LIC: ₹1300 का टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट शरद अवस्थी ने LIC पर अगले 1 साल के नजरिए से 1300 का टारगेट दिया है. 10 जनवरी 2023 को स्टॉक का भाव 715 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 82 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में 18 फीसदी टूट चुका है. लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में गिरावट देखी गई. हालांकि, हाल के कुछ महीनों में निचले स्तरों से रिकवरी शेयर में देखने को मिली.
बता दें, LIC का शेयर 17 मई 2022 को BSE पर स्टॉक 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867 रुपये और NSE पर 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिला.
LIC: क्या है एक्सपर्ट की राय
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शरद अवस्थी का कहना है, LIC देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है. आने वाले बजट में इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े कुछ फेवरेबल एलान होने की उम्मीद है. अगर मेडिकल इंश्योरेंस और नॉन-लाइफ इंश्योरेंस बेचने का काम भी LIC को मिलता है, तो एडिशनल फायदा होगा. इंश्योरेंस कंपनियों में LIC की वैल्युएशन काफी आकर्षक है. अगर स्टॉक 1.3, 1.4x ईवी पर भी स्टॉक ट्रेड करता है, तो यहां से 1300 रुपये के लक्ष्य के लिए एलआईसी इंडिया के बहुत अच्छा दांव है.
📎📜 #BudgetMyPick
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
Budget में ऐलान से ये शेयर करेगा कमाल...💸
SMIFS के शरद अवस्थी ने LIC में निवेश की क्यों दी सलाह?#Budget2023 #BudgetOnZee #ShiningIndia #AnilSinghvi @sharad_avasthi @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/dcJvwYyxCT pic.twitter.com/OwXuvA3MDR
10:53 AM IST