गिरते बाजार में भी 10-12% दौड़े ये 2 फर्टिलाइजर स्टॉक, मर्जर पर बोर्ड की मंजूरी से भरा जोश, रखें नजर
बोर्ड से मर्जर को मिली मंजूरी के बाद पारादीप फॉस्फेट में मंगलौर केमिकल का मर्जर होगा. बता दें कि दोनों कंपनियां Adventz ग्रुप का हिस्सा हैं. प्रोमोटर Zuari Agro (मंगलौर केमिकल) के 3 .92 करोड़ शेयर्स ट्रांसफर होंगे.
शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन बिकवाली है. भारी गिरावट में बैंकिंग और NBFC सेक्टर फोकस में है. क्योंकि ब्याज दरों पर RBI MPC ने कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि, गिरते बाजार में भी चुनिंदा स्टॉक्स जोश दिखा रहे, जिसमें फर्टिलाइजर सेक्टर के मंगलोर केमिकल और पारादीप फॉस्फेट शेयर शामिल हैं. मर्जर को मिली बोर्ड से मंजूरी के बाद शेयर में 10-10 फीसदी से ज्यादा की मजबूती है.
मर्जर को मंजूरी से रॉकेट हुए शेयर
BSE पर मंगलोर केमिकल और पारादीप फॉस्फेट के शेयरों में जबरदस्त तेजी है. पारादीप का शेयर करीब 12 फीसदी की उछाल के साथ 84.80 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा. मंगलोर केमिकल का शेयर 10% की उछाल के साथ 131.80 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. दरअसल मंगलौर केमिकल & फ़र्टिलाइज़र और पारादीप फॉस्फेट के मर्जर को बोर्ड से मंज़ूरी मिल गई है.
शेयरहोल्डर्स के पास किस कंपनी के कितने शेयर होंगे?
बोर्ड से मर्जर को मिली मंजूरी के बाद पारादीप फॉस्फेट में मंगलौर केमिकल का मर्जर होगा. बता दें कि दोनों कंपनियां Adventz ग्रुप का हिस्सा हैं. प्रोमोटर Zuari Agro (मंगलौर केमिकल) के 3 .92 करोड़ शेयर्स ट्रांसफर होंगे. ये शेयर प्रोमोटर Zuari Maroc Phosphate (पारादीप फॉस्फेट) को ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके तहत मंगलौर केमिकल के शेयरहोल्डर्स को हर 100 शेयर के बदले पारादीप फॉस्फेट के 187 शेयर मिलेंगे.
पारादीप फॉस्फेट की शेयरहोल्डिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैटेगरी प्री-मर्जर पोस्ट-मर्जर
प्रोमोटर 56.08% 56.83%
पब्लिक 43.92% 43.17%
मर्जर के पीछे की वजह क्या है?
मंगलोर केमिकल और पारादीप फॉस्फेट के मर्जर का उद्देश्य इसे देश की दिग्गज प्राइवेट सेक्टर फर्टिलाइजर कंपनी बनाना है. दोनों कंपनियों का एक जैसा कारोबार होने से तालमेल मिलेगा. खास बात यह है कि मंगलोर केमिकल का दक्षिण भारत में एक मजबूत बाजार है, जबकि पारादीप फॉस्फेट का उत्तर, मध्य और पूर्व भारत में मजबूत बाजार है.
कुल क्षमता यूरिया फॉस्फेट
Paradeep Phosphates 4 Lakh MT 26 Lakh MT
Mangalore Chemical 3.8 Lakh MT 2.85 Lakh MT
01:59 PM IST