इन 2 Midcap Stocks में तेजी से करोड़ों का हुआ मुनाफा, इंट्राडे में दिग्गज निवेशक Ashish Dhawan ने कमाए ₹11 करोड़
शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन दिखा. शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयरों रिकॉर्ड तोड़ रैली देखने को मिली. ऐसे ही 2 मिडकैप स्टॉक्स ने कमाल कर दिया.
शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन दिखा. शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयरों रिकॉर्ड तोड़ रैली देखने को मिली. ऐसे ही 2 मिडकैप स्टॉक्स ने कमाल कर दिया. जोरदार तेजी के चलते Birlasoft और Zensar Tech के शेयरों ने इंट्राडे में एक साल का सबसे उच्चतम स्तर छुआ. इससे कंपनी के शेयरहोल्डर्स को करोडों का मुनाफा हुआ.
शेयर में तेजी से शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले
स्टॉक मार्केट के दिग्गज निवेशक Ashish Dhawan के पोर्टफोलियो में Birlasoft और Zensar Tech के शेयर शामिल हैं. सबसे पहले बात Birlasoft की करते हैं. कंपनी में Dhawan की हिस्सेदारी 1.01% यानी 27.64 लाख इक्विटी शेयर हैं. शेयर इंट्राडे में 4% के तेजी के साथ 366.45 रुपए का भाव टच किया, जोकि 52 हफ्तों का हाई भी है. शेयर कल के बंद भाव से 17.35 रुपए ऊपर बंद हुआ है. इस लिहाज से Ashish Dhawan को Birlasoft में तेजी से 4.79 करोड़ रुपए का तगड़ा प्रॉफिट हुआ.
Zensar Tech से कमाए करोड़ों
अब Zensar Tech के शेयर की करते हैं. Ashish Dhawan के पोर्टफोलियो में शेयर शामिल है. कंपनी में धवन की हिस्सेदारी 1.06% यानी 24 लाख शेयर हैं. शेयर ने इंट्राडे में 7% की तेजी के साथ 52 हफ्तों का हाई 425 रुपए का भाव टच किया. जबकि कल शेयर 396.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इस लिहाज शेयर आशीष धवन को हर शेयर पर 30.15 रुपए का प्रॉफिट हुआ है. यानी कुल मिलाकर 7.23 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है.
दिग्गज निवेशक को हुआ तगड़ा प्रॉफिट
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
Birlasoft और Zensar Tech के शेयरों में आई तेजी से दिग्गज निवेशक आशीश धवन की नेटवर्थ में करोड़ों का मुनाफा हुआ है. इंट्राडे में दोनों शेयरों के 52-वीक हाई टच करते ही धवन को 12 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:09 PM IST