इन 2 Midcap Stocks में तेजी से करोड़ों का हुआ मुनाफा, इंट्राडे में दिग्गज निवेशक Ashish Dhawan ने कमाए ₹11 करोड़
शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन दिखा. शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयरों रिकॉर्ड तोड़ रैली देखने को मिली. ऐसे ही 2 मिडकैप स्टॉक्स ने कमाल कर दिया.
शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन दिखा. शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयरों रिकॉर्ड तोड़ रैली देखने को मिली. ऐसे ही 2 मिडकैप स्टॉक्स ने कमाल कर दिया. जोरदार तेजी के चलते Birlasoft और Zensar Tech के शेयरों ने इंट्राडे में एक साल का सबसे उच्चतम स्तर छुआ. इससे कंपनी के शेयरहोल्डर्स को करोडों का मुनाफा हुआ.
शेयर में तेजी से शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले
स्टॉक मार्केट के दिग्गज निवेशक Ashish Dhawan के पोर्टफोलियो में Birlasoft और Zensar Tech के शेयर शामिल हैं. सबसे पहले बात Birlasoft की करते हैं. कंपनी में Dhawan की हिस्सेदारी 1.01% यानी 27.64 लाख इक्विटी शेयर हैं. शेयर इंट्राडे में 4% के तेजी के साथ 366.45 रुपए का भाव टच किया, जोकि 52 हफ्तों का हाई भी है. शेयर कल के बंद भाव से 17.35 रुपए ऊपर बंद हुआ है. इस लिहाज से Ashish Dhawan को Birlasoft में तेजी से 4.79 करोड़ रुपए का तगड़ा प्रॉफिट हुआ.
Zensar Tech से कमाए करोड़ों
अब Zensar Tech के शेयर की करते हैं. Ashish Dhawan के पोर्टफोलियो में शेयर शामिल है. कंपनी में धवन की हिस्सेदारी 1.06% यानी 24 लाख शेयर हैं. शेयर ने इंट्राडे में 7% की तेजी के साथ 52 हफ्तों का हाई 425 रुपए का भाव टच किया. जबकि कल शेयर 396.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इस लिहाज शेयर आशीष धवन को हर शेयर पर 30.15 रुपए का प्रॉफिट हुआ है. यानी कुल मिलाकर 7.23 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है.
दिग्गज निवेशक को हुआ तगड़ा प्रॉफिट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Birlasoft और Zensar Tech के शेयरों में आई तेजी से दिग्गज निवेशक आशीश धवन की नेटवर्थ में करोड़ों का मुनाफा हुआ है. इंट्राडे में दोनों शेयरों के 52-वीक हाई टच करते ही धवन को 12 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:09 PM IST