Maharatna PSU Stock: ऑर्डर के दम पर टर्नअराउंड, ब्रोकरेज ने दिया ₹230 का टारगेट; 6 महीने में ही 110% रिटर्न
Maharatna PSU Stock: दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique) ने BHEL पर खरीदारी की राय दी है. भेल का शेयर (BHEL Share Price) ने बीते एक साल में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. शेयर आगे री-रेट हो सकता है.
BHEL Maharatna PSU Stocks to buy
BHEL Maharatna PSU Stocks to buy
Maharatna PSU Stock: पावर सेक्टर की महारत्न कंपनी (Maharatna PSU) भेल (BHEL) में सोमवार (15 जनवरी) को जोरदार तेजी आई और स्टॉक 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. कंपनी के ऑर्डर बुक मजबूत हुई है और इसके चलते एक बड़ा ऑपरेशनल टर्नअराउंड देखने को मिलेगा. दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique) ने BHEL पर खरीदारी की राय दी है. भेल का शेयर (BHEL Share Price) ने बीते एक साल में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है.
BHEL Share Target: ₹230 का टारगेट
एंटिक ने भेल पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 230 रुपये रखा है. 12 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 199 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे 15-16 फीसदी की तेजी आ सकती है. भेल के शेयर की परफॉर्मेंस (BHEL Share Price History) देखें तो बीते 6 महीने में स्टॉक 116 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. बीते एक साल में शेयर 150 फीसदी से ज्यादा है. 15 जनवरी 2024 को शेयर 52 वीक के नए हाई 205.60 पर पहुंच गया.
BHEL: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) को हाल ही में NLC (नेयवेली लिग्नाइट कंपनी लिमिटेड) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इसमें 3x800 MW का तालाबिरा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट EPC बेसिस पर लगाना है. यह प्रोजेक्ट 64 महीने में पूरा करना है. यह प्रोजेक्ट 15,000 करोड़ रुपये का है. इससे कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो मल्टीईयर हाई (FY11 के बाद) पर पहुंच गया. FY24 के लिए कंपनी के पास 50,000 करोड़ का ऑर्डर है.
NLC
ब्रोकरेज का मानना है कि FY25–26 में कंपनी के पास ऑर्डर इनफ्लो बना रहेगा. पावर सेक्टर में 20 GW से ज्यादा के ऑर्डर पाइपलाइन में है. रेलवे, डिफेंस और रिन्युएबल एनर्जी जैसे तेजी से बढ़ते सेक्टर में जबरदस्त बिजनेस अपॉर्च्युनिटी बनने की उम्मीद है. FY24–26E के दौरान 1.8 लाख करोड़ का कुल ऑर्डर इनफ्लो हो सकता है. इससे भेल की ऑपरेशनल परफॉर्मेास में भी बढ़ेगी और अर्निंग्स में पांच गुना इजाफा हो सकता है. यह शेयर अभी भी महंगा नहीं है और आगे री-रेट हो सकता है. FY26E की अर्निंग्स के आधार पर 26 के पीई मल्टी पर 230 का टारगेट बनता है.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:00 PM IST