Bhasin ke hasin shares: स्टॉक्स खरीदने का शानदार मौका! एक्सपर्ट ने दी इन पिक्स पर अपनी राय- जानिए TGT
Bhasin ke hasin shares: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. आप शेयर मार्केट में एक्सपर्ट की सलाह से स्टॉक्स की खरीदारी कर सकते हैं.
Bhasin ke hasin shares: घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव जारी है. जिन निवेशकों को शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाना है उनके लिए सही मौका है. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आप एक्सपर्ट की सलाह से बताए गए पिक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं किस पर कितना मिल रहा है रिटर्न.
इन पिक्स पर दी बने रहने की सलाह
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि ABB, Vodafone Idea, Axis Bank ये सभी स्टॉक्स आउटपरफॉर्म कर रहे हैं, ऐसे में आपके पास अभी भी प्रॉफिट बुक करने का मौका है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2023
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Ashok Leyland और HDFC Life में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/MKesjM9t4d pic.twitter.com/zheJmKYQc9
इन पिक्स पर लगा सकते हैं दांव
एक्सपर्ट ने सबसे पहला पिक Ashok Leyland बताया है, जिस पर वो बुलिश हुए हैं. क्योंकि 4 व्हीलर्स में वो काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. दूसरा पिक उन्होंने HDFC Life बताया है. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में इसके नंबर्स काफी अच्छे आने वाले हैं. ऐसे में आप इन पिक्स में दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Ashok Leyland
Price 146.40
Target 54.50
Stop Loss 45.50
HDFC Life
Price 146.35
Target 154.50
Stop Loss 145.50
11:24 AM IST