नतीजों के बाद Bharti Airtel, ONGC, Tata Chemicals में क्या करें? जानें अनिल सिंघवी की राय
Q1 Results: पहली तिमाही के नतीजों वाले शेयरों पर नजर डालें तो कल कई कंपनियों के नतीजे आए, जिनमें Bharti Airtel, ONGC, Tata Chemical बड़ी कंपनियां रहीं. अब इन शेयरों में सही पोजीशन बनाने का टाइम है.
Q1 Results: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (6 अगस्त) को तगड़ी तेजी देखी जा रही है. बाजार कल के गिरावट के मुकाबले अच्छी बढ़त पर हैं. स्टॉक्स में भी एक्शन है. पहली तिमाही के नतीजों वाले शेयरों पर नजर डालें तो कल कई कंपनियों के नतीजे आए, जिनमें Bharti Airtel, ONGC, Tata Chemical बड़ी कंपनियां रहीं. अब इन शेयरों में सही पोजीशन बनाने का टाइम है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इनके नतीजों का एनालिसिस किया है और आपको बताया है कि अब Q1 Results के बाद आपको इन शेयरों में क्या करना है.
Bharti Airtel Futures:
Bharti Airtel ने कल अपने नतीजे पेश किए हैं. मिले-जुले नतीजे रहे हैं, आंकड़े अनुमान से थोड़े कम अच्छे हैं. हालांकि, ARPU (Average revenue per user) 211 रुपये पर है, जैसाकि अनुमान था. तो अब इसके फ्यूचर्स में आपको 1420 पर सपोर्ट लेवल रखना है और 1495 का हायर लेवल लेकर चलना है.
Tata Chemical Futures:
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Tata Chemical ने भी कल अपने नतीजे पेश किए. हर पैमाने पर कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं, लेकिन मांग स्थिर है. कर्ज में बढ़ोतरी अच्छे संकेत नहीं हैं. सपोर्ट लेवल पर खरीदारी आ सकती है. फ्यूचर्स में सपोर्ट 1010 पर रखना है और हायर लेवल 1085 पर रखना है.
ONGC Futures:
ONGC ने अनुमान से थोड़े बेहतर नतीजे पेश किए हैं. मार्जिन में सुधार है, सपोर्ट लेवल के पास खरीदारी नहीं करनी है. सपोर्ट लेवल 304 और 292 पर रखना है. हायर लेवल 320 पर रखना है.
09:50 AM IST