फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के ये 5 स्टॉक्स कराएंगे मोटी कमाई, मिल सकता है 42% तक रिटर्न
अगर आप फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों में निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह अच्छा सेक्टर है. आने वाले समय में इस सेक्टर में ग्रोथ अच्छा रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज ने आपके लिए 5 स्टॉक्स को चुना है जो 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं.
Stocks to buy: फार्मा सेक्टर का ग्रोथ आउटलुक अच्छा दिख रहा है. ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas ने कहा कि ज्यादातर फार्मा कंपनियों ने दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज किया. यह ग्रोथ वित्त वर्ष 2023-24 में भी जारी रहने की उम्मीद है. हॉस्पिटल्स और डॉयग्नॉस्टिक्स के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सुधार आया है. फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों का ग्रोथ कायम है और मार्जिन धीरे-धीरे बेहतर हो रहा है. फार्मास्युटिकल्स के सेल्स में औसतन 6.2 फीसदी का तिमाही ग्रोथ रहा. वहीं, हेल्थकेयर कंपनियां फुटफॉल में तेजी रिपोर्ट की हैं. इंटरनेशनल मरीजों की संख्या में भी उछाल आया है. इनके प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने हेल्थ और फार्मा की 5 कंपनियों में निवेश की सलाह दी है. 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
Metropolis Healthcare के लिए टारगेट प्राइस
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में खरीदारी की सलाह है. टारगेट प्राइस 2052 रुपए का रखा गया है. टारगेट प्राइस 42 फीसदी से ज्यादा है. इस साल इस स्टॉक में 58 फीसदी की गिरावट आई है. 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से यह 60 फीसदी करेक्ट हो चुका है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3579 रुपए और न्यूनतम स्तर 1318 रुपए है.
Dr Lal Pathlabs के लिए टारगेट प्राइस
Dr Lal Pathlabs के लिए टारगेट प्राइस 2952 रुपए का रखा गया है. यह करीब 23 फीसदी ज्यादा है. इस साल अब तक इस शेयर में 36 फीसदी की गिरावट आई है. वर्तमान में यह शेयर 2438 रुपए पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3944 रुपए और न्यूनतम स्तर 1805 रुपए है. 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से यह 38 फीसदी कम है.
Aurobindo Pharma के लिए टारगेट प्राइस
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
Aurobindo Pharma में खरीद की सलाह है और टारगेट प्राइस 564 रुपए का रखा गया है. वर्तमान में यह शेयर 460 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस करीब 22 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 742 रुपए और न्यूनतम स्तर 457 रुपए है. इस स्टॉक में इस साल अब तक 38 फीसदी की गिरावट आई है और यह अपने 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर है.
Fortis Healthcare के लिए टारगेट प्राइस
Fortis Healthcare में खरीद की सलाह है और टारगेट प्राइस 342 रुपए का है. अभी यह शेयर 275 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस करीब 24 फीसदी ज्यादा है. इस शेयर के लिए 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 325 रुपए और न्यूनतम स्तर 220 रुपए है.
Divi’s Laboratories के लिए टारगेट प्राइस
Divi’s Laboratories में खरीद की सलाह है और टारगेट प्राइस 3874 रुपए का है. इस स्टॉक में 17 फीसदी की तेजी का अनुमान है. वर्तमान में यह शेयर 3300 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 5077 रुपए और न्यूनतम स्तर 3195 रुपए है. इस साल इस शेयर में 30 फीसदी की गिरावट आई है. यह अभी अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर के करीब है.
Zee Business लाइव टीवी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:11 PM IST