Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में आज अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी 23700 के ऊपर कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स में भी 1% की शानदार रिकवरी है. Q3 रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो रही है. कंपनियों के नतीजे सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक मूवमेंट पर डायरेक्ट असर डालेंगे.  आनंदराठी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट मेहुल कोठारी ने मिडकैप कैटिगरी से 3 दमदार स्टॉक्स को शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.

Waaree Energies Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालिया लिस्टेड कंपनी  Waaree Energies  का शेयर आज डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 2780 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यहां से लेकर 2700 की रेंज में शेयर को खरीदें और एक्यूमुलेट करें. 2500 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 3200 रुपए का टारगेट दिया गया है. कुछ महीने पहले ही इसका आईपीओ आया था. लिस्टिंग के बाद इसने 3740 रुपए तक की तेजी दिखाई थी. फिर करेक्शन आया और 2500 की रेंज तक यह फिसला था.

Just Dial Share Price Target

पोजिशनल आधार पर Just Dial में खरीद की सलाह है. यह शेयर 6% की तेजी के साथ 1085 रुपए पर  है. इस रेंज से 1030 रुपए के बीच में शेयर को खरीदें और एक्यूमुलेट करें. 925 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 1200 रुपए का पहला और दूसरा 1250 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक्स हाई 1395 रुपए और लो 770 रुपए है.

Aavas Financiers Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए Aavas Financiers को चुना है. आधे फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1698 रुपए पर है. इस स्टॉक को वर्तमान भाव से 1670 रुपए तक की रेंज में खरीदना और एक्यूमुलेट करना है. 1620 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 1800 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1978 रुपए और लो 1307 रुपए है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)