Best Midcap Stocks: एक्सपर्ट्स ने चुने Top 6 Midcap Picks, पोर्टफोलियो में लगा देंगे चार चांद, नोट कर लें TGT
Best Midcap Stocks: मिडकैप इंडेक्स पर आपको मिलेंगे ऐसे फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक जो बेहतर परफॉर्मेंस के साथ बढ़िया रिटर्न देने का पोटेंशियल रखते हैं. बजट के आने के पहले कई सेक्टरों में बढ़िया ट्रिगर दिख सकता है, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Best Midcap Stocks: शॉर्ट टर्म से लेकर पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में बेहतरीन रिटर्न के लिए मिडकैप इंडेक्स आपका बढ़िया दांव हो सकता है. मिडकैप शेयर आपके पोर्टफोलियो में (Midcap Shares to invest in) चार चांद लगा सकते हैं. यहां आपको मिलेंगे ऐसे फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक जो बेहतर परफॉर्मेंस के साथ बढ़िया रिटर्न देने का पोटेंशियल रखते हैं. बजट के आने के पहले कई सेक्टरों में बढ़िया ट्रिगर दिख सकता है, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज SPL Midcap Stocks में ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन और ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने चुने हैं 6 मिडकैप शेयर. आज के शेयरों में Banco Products (india), GIPCL, FDC, Sterling Tools, GMDC, Elgi Equipments. आइए जानते हैं इनका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks चुने हैं
1. Short Term- Sterling Tools
शॉर्ट टर्म के लिए स्टर्लिंग टूल्स को चुना है. ऑटो एंसिलियरी कंपनी है. टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, M&M जैसे बड़े क्लाइंट हैं. स्टॉक में जो ब्रेकआउट है, वो उसे 350 रुपये तक बढ़ सकता है. अभी यह 314 के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसे 320/350/365 के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं. 285 का स्टॉपलॉस लगाना है.
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
2. Positional Term- GMDC
गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के स्टॉक को चुना है. यह स्टॉक 157 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. वीकली और मंथली चार्ट पर 12 से 15 साल के कंसॉलिडेशन का ट्राएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट देखने को मिला था, जिसके बाद स्टॉक ने लाइफटाइम हाई छुआ था. कमोडिटी में पिकअप दिख रहा है. माइनिंग और मेटल में ट्रिगर दिखने वाला है. इससे इस स्टॉक में 220/250 के टारगेट के लिए निवेश करने की सलाह है. 130 का स्टॉपलॉस लगाकर चलना है.
3. Long Term- Elgi Equipments
यह स्टॉक कैश सेगमेंट में आउटपरफॉर्मर रहा है. अच्छे सपोर्ट लेवल पर आ गया है. अट्रैक्टिव लेवल पर आ गया है. चार-छह महीनों में पहली बार मीनिंगफुल कंसॉलिडेशन के फेज़ में है. फंडामेंटल्स भी काफी स्ट्रॉन्ग है. रिस्क रिवॉर्ड भी बढ़िया दिख रही है. 420 लेवल के आसपास चल रहा है. 500 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है. इसका स्टॉपलॉस 375 पर रखकर चलना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Sterling Tools
Positional Term- GMDC
Long Term- Elgi Equipments@AnilSinghvi_ @21Himanshugupta #StockMarket #AnilSinghvi #ZeeBusiness pic.twitter.com/hHoz9Epk0k
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन के ये हैं 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- GIPCL
शॉर्ट टर्म के लिए पॉवर स्टॉक चुना है. छोटी कंपनी है गुजरात इंडस्ट्रीज़ पावर. स्टॉक अभी लेवल पर चल रहा है. 1300 करोड़ का मार्केट कैप है, जल्दी नीचे जाता नहीं है. 85-86 के लेवल पर है. डाउनसाइड रिस्क बहुत ज्यादा नहीं है. डिविडेंड यील्ड 3% के लगभग है. पिछले क्वार्टर में रिजल्ट हल्का था, जिससे इसकी पिटाई हुई थी, लेकिन यह ट्रेडिंग कॉल है और यह बहुत आसानी से 92/95 का टारगेट अचीव कर लेगा. 82 के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाकर चलना है.
2. Positional Term- Banco Products (india)
ये स्टॉक काफी बार पिक किया है और यह हर बार टारगेट अचीव करता है. 204 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 40 साल से ज्यादा अनुभवी प्रमोटरों की कंपनी है. ऑटो एंसिलियरी कंपनी है, ये सेक्टर अच्छा कर रहा है. अगले एक साल के लिए यहां बुलिश अप्रोच है. 220/225 के टारगेट के लिए निवेश करके चलना है. 190 का स्टॉपलॉस लगेगा.
3. Long Term- FDC
जबरदस्त फार्मास्यूटिकल कंपनी है. मुंबई में स्थित है. ब्रांड भी गजब हैं कंपनी के. इलेक्ट्रॉल बनाती है. कंपनी बहुत तेजी से मूव नहीं करती है. डाउनसाइड रिस्क भी नहीं है, ऐसे में ये स्टॉक लेना चाहिए. डेट लगभग न के बराबर है. सितंबर तिमाही के नतीजे बहुत शानदार नहीं थे. लेकिन पिछली चार तिमाहियों से कंपनी बहुत अच्छा कर रही है. इसका करंट लेवल 278 के आसपास है. 320/330 का टारगेट रहा है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- GIPCL
Positional Term- Banco Products (india)
Long Term- FDC@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StockMarket #AnilSinghvi #ZeeBusiness pic.twitter.com/lrP72EyCqV
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:52 PM IST