धुआंधार कमाई के लिए एक्सपर्ट ने पसंद किए ये 3 Stocks, 50% तक मिलेगा रिटर्न; जानें टारगेट
Best Midcap Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में एक्सपर्ट ने 3 दमदार मिडकैप स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. इन स्टॉक्स में 50 फीसदी तक अपसाइड का टारगेट दिया गया है.
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स लगातार चौथे हफ्ते तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार का मोमेंटम और ट्रेंड पॉजिटिव है. हालांकि, हाई वैल्युएशन को लेकर भी खतरा बना हुआ है. ऐसे में क्वॉलिटी स्टॉक्स में ही निवेश की सलाह है. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
IKIO Lighting Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए IKIO Lighting को चुना है. यह शेयर 298 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह कंपनी LED लाइट्स को डिजाइन और डेवलप करती है. इसके अलावा भी कई तरह का प्रोडक्ट बेचती है. Q3 का रिजल्ट कमजोर रहा था. FY25 से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. ऐसे में टारगट 440 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 50 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 477 रुपए और लो 281 रुपए है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा के 3 बेहतरीन Midcap Stocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 23, 2024
Short Term- Jamna Auto Industries
Positional Term- Neogen Chemicals
Long Term- IKIO Lighting #SPLMidcapStocks #StocksToBuy #Midcap @ambareeshbaliga @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/QwgJR5pGDd
Neogen Chemicals Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी Neogen Chemicals को चुना है. यह शेयर 1349 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह ब्रोमाइन मैन्युफैक्चरिंग की लीडिंग कंपनी है. यह कंपनी फार्मा, एनर्जी, इंजीनियरिंग समेत कई सेक्टर को कैटर करती है. Q3 के रिजल्ट कमजोर रहे थे जिसके कारण स्टॉक करेक्ट हुआ है. आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. 1750 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 30 फीसदी है. 52 वीक हाई 1860 रुपए और लो 1140 रुपए है.
Jamna Auto Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने ऑटो एंशिलियरी कंपनी Jamna Auto को चुना है. यह शेयर 115 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह ऑटो सस्पेंशन बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. क्लाइंट लिस्ट में टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड जैसी कंपनियां हैं. Q3 का रिजल्ट फ्लैट रहा था जिसके कारण स्टॉक पर दबाव है. अगले 1-3 महीने का टारगेट 130 रुपए का है. इसका 52 वीक हाई 135 रुपए और लो 95 रुपए है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:49 PM IST