ऑल टाइम हाई पर Midcap इंडेक्स, एक्सपर्ट ने 28% तक बंपर रिटर्न के लिए चुने ये 3 स्टॉक्स; जानें टारगेट
Best Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर है और आने वाले समय में यह तेजी जारी रहने का अनुमान है. मार्केट एक्सपर्ट ने कमाई के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Best Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स में जबरदस्त एक्शन है. आज Nifty Midcap 100 ने 33962 अंकों पर नया ऑल टाइम हाई बनाया है. बाजार के जानकारों का मानना है कि अभी यह तेजी जारी रहेगी और अगले 12 महीनों में इसमें 25 फीसदी तक की शानदार तेजी आ सकती है. इंडेक्स के 65 फीसदी शेयर 200 DMA (मूविंग ऐवरेज) के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. तेजी के बाजार में मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने शॉर्ट टर्म, लॉन्ग टर्म और मीडियम टर्म निवेशकों के लिए मिडकैप कैटिगरी में 3 शानदार स्टॉक्स का चयन किया है. इनके नाम Sagar Cement, Harsha Engineers और HG Infra हैं. आइए इनके लिए टारगेट्स समेत अन्य डीटेल जानते हैं.
HG Infra long term target price
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए HG Infra को चुना है. HG Infra Engineering का शेयर इस समय डेढ़ फीसदी की मजबूती के साथ 945 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. चौथी तिमाही का रिजल्ट शानदार है. रेवेन्यू और ग्रोथ गाइडेंस मजबूत है. ऑर्डर बुक भी हेल्दी है. 9-12 महीने का टारगेट 1196 रुपए का है. गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले यह करीब 28 फीसदी ज्यादा है. इस मल्टीबैगर ने तीन साल में 452 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 2, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Sagar Cement
Positional Term- Harsha Engineers
Long Term- HG Infra@AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga #StockToBuy pic.twitter.com/NE3yOuc6mL
Harsha Engineers target price
पोजिशनल स्टॉक के रूप में एक्सपर्ट ने Harsha Engineers को चुना है. FY2024 में चीन और जापान का बिजनेस रोबूस्ट रहने की उम्मीद है. इस समय यह शेयर 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 434 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 525 रुपए का दिया गया है. गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले यह 22 फीसदी ज्यादा है. सितंबर 2022 में इसका आईपीओ आया था. इश्यू प्राइस 330 रुपए का था.
Sagar Cement target price
TRENDING NOW
शॉर्ट टर्म यानी 1-3 महीने के लिहाज से एक्सपर्ट ने मिडकैप में Sagar Cement को चुना है. इस समय यह शेयर 2.9फीसदी की तेजी के साथ 210 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने आंध्रा सीमेंट का अधिग्रहण किया है जिससे कैपेसिटी एक्सपैंशन होगा. शॉर्ट टर्म टारगेट 242 रुपए का दिया है. गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले यह 17 फीसदी से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:48 PM IST