बजट से पहले एक्सपर्ट ने चुने कमाई वाले 3 Midcap Stocks, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल्स
Midcap Stocks to Buy: बजट से कमाई के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने निवेशकों के लिए तीन बेहतरीन मिडकैप पिक किए हैं. इनमें इंफ्रा और पावर स्टॉक्स शामिल हैं.
Midcap Stocks: हाल की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स सोमवार (8 जुलाई) को मामूली 36.22 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी भी लगभग स्थिर बंद हुआ. 23 जुलाई को बजट पेश होने वाला है. बजट से कमाई के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने निवेशकों के लिए तीन बेहतरीन मिडकैप पिक किए हैं. इनमें इंफ्रा और पावर स्टॉक्स शामिल हैं.
Long Term- EIL
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए EIL में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने 9 से 12 महीने के नजरिए से स्टॉक में BUY की राय दी है. उन्होंने स्टॉक का लॉन्ग टर्म टारगेट 350 रुपये प्रति शेयर दिया है. 8 जुलाई 2024 को स्टॉक 1.62 फीसदी बढ़कर 272.90 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 28 फीसदी से ज्यादा उछाल आ सकता है.
ये भी पढ़ें- Power कंपनी को मिला बड़ा ठेका, स्टॉक में लगा अपर सर्किट; 2 साल में दिया 3130% का मल्टीबैगर रिटर्न
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
एक्सपर्ट का कहना है कि EIL, इंजीनियरिंग, कंसल्टिंग और EPC की लीडिंग कंपनी है. ऑयल एंड गैस, पेट्रो केमिकल्स, ग्रीन हाइड्रोजन और रिन्युएबल्स सेक्टर को सर्विस देती है. जैसे कि सरकार का टारगेट आने वाले 10 वर्षों में दोगुना करने का है, उसका बहुत बड़ा फायदा इस कंपनी को मिलेगा. कंपनी के पास 8 से 9 हजार करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. सरकार को जो ग्रीन हाइड्रोजन का फोकस है, वो इस कंपनी के सामने बहुत बड़ा अवसर है. कंपनी नई तकनीक के जरिए बांस से एथेनॉल भी बनाती है. इसने इंडियन ऑयल (IOC) के लिए एक प्लांट स्थापित किया है. फंडामेंटल्स भी बहुत मजबूत है. यहां से स्टॉक में बेहतर अपसाइड रहेगा.
Positional Term- Genus Power
विकास सेठी ने पोजीशनल टर्म के लिए Genus Power Infrastructure में BUY की रेटिंग दी है. स्टॉक का टारगेट 390 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 340 रुपये का रखना है. 8 जुलाई को स्टॉक 3.51 फीसदी बढ़कर 357.95 के स्तर पर बंद हुआ है. इस प्राइस से स्टॉक में आगे 10 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. Genus Power स्मार्ट मीटर प्रोवाइड करने वाली कंपनी है. जिस तरह से पावर सेक्टर में पावर की डिमांड है. सरकार के जो रिफॉर्म्स चल रहे हैं. इससे इस कंपनी के सामने बहुत बड़ा अवसर है. पिछले 6 वर्षों में देश में 1 करोड़ स्मार्ट मीटर लगे हैं. माना जा रहा है कि आने वाले 5 वर्षों में 25 करोड़ स्मार्ट मीटर की डिमांड रहेगी. इसके अलावा कंपनी वॉटर मीटर और गैस मीटर भी बनाती है. बजट में पावर सेक्टर पर फोकस रहेगा. ऐसे में स्टॉक अच्छा कर सकता है.
ये भी पढ़ें- पाइप बनाने वाली कंपनी को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर, स्टॉक 10% से ज्यादा चढ़ा, 2 साल में दिया 530% रिटर्न
मार्च तिमाही बहुत ही जबरदस्त था. कंपनी ने जबरदस्त टर्न अराउंड किया है. मार्च 2023 में 11 करोड़ रुपये का घाटा था, उसके सामने 29 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी में FII की 22 फीसदी हिस्सेदारी है. 3 से 6 महीने के नजरिए से स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह है.
Short Term- PNC Infra
मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी PNC Infra में BUY की राय दी है. एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस 515 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 475 रुपये रखना है. 8 जुलाई 2024 को स्टॉक 4.94 फीसदी बढ़कर 505.40 के स्तर पर बंद हुआ है. पीएनसी इंफ्रा रोड, ब्रिजेज, हाइवे के साथ इरीगेशन प्रोजेक्ट्स भी करती है. ट्रांसमिशन लाइंस भी सेटअप करती है. इसके साथ ही, आजकल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स पर भी है. कंपनी के पास 15-16 हजार करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. कंपनी को कई सारे ऑर्डर्स मिलने वाले हैं. कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत हैं. मार्च तिमाही भी बहुत अच्छी थी. FII और DII भी अच्छी हिस्सेदारी रखते हैं. स्टॉक में 1 से 3 महीने के नजरिये से खरीदारी करनी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:53 PM IST