मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक पर दी बिकवाली की राय, कहा - भाव ₹1645 तक गिरेगा, नोट कर लें डीटेल्स
Stock of The Day: शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते सपाट कारोबार हो रहा है. बाजार की सुस्ती में चुनिंदा शेयरों में गिरावट और बढ़ने की आशंका है.
Stock of The Day: शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते सपाट कारोबार हो रहा है. बाजार की सुस्ती में चुनिंदा शेयरों में गिरावट और बढ़ने की आशंका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसा ही एक शेयर पिक किया है, जोकि इंट्राडे में टूटने वाला है. उन्होंने बाटा इंडिया (Bata India) में बिकवाली की राय दी है.
इस शेयर में करें बिकवाली
अनिल सिंघवी ने कहा कि Bata Fut में बिकवाली करें. शेयर कल 1701.05 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसे 1725 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर का भाव नीचे 1680, 1655 और 1645 रुपए तक फिसल सकता है.
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज Bata India Fut को चुना बिकवाली के लिए, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 13, 2023
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday @anilsinghvi_ pic.twitter.com/xgg2dWybr7
क्यों टूटेगा Bata India का शेयर?
मार्केट गुरु ने कहा ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Citi ने शेयर पर बिकवाली की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 1310 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है. चुंकि मिडकैप और स्मॉलकैप में पहले से ही बिकवाली जारी है. तो ऐसे में इस शेयर पर भी दबाव देखने को मिल सकता है.
बाजार पर मार्केट गुरु की स्ट्रैटेजी
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अनिल सिंघवी ने कहा कि आज निफ्टी में 19725-19865 का मजबूत सपोर्ट रहेगा. वहीं बैंक निफ्टी में 44800-45000 मजबूत सपोर्ट है. आगे बैंक निफ्टी में 45800-46000 ऊपरी लक्ष्य रहेगा. मिडकैप में अगर खरीदारी करनी है तो इसमें IT, फार्मा और सीमेंट सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:03 AM IST