₹70 का लेवल टच करेगा ये बैंकिंग स्टॉक, UP की स्ट्रक्चरल ग्रोथ का होगा तगड़ा फायदा; ब्रोकरेज ने कहा- BUY करें
Banking Share to Buy: ब्रोकरेज का मानना है कि FY10 में यूपी के वाराणसी से बतौर माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन अपना सफर शुरू करने वाले इस बैंक को उत्तर प्रदेश की स्ट्रक्चरल ग्रोथ का जबरदस्त फायदा होगा.
Banking Share to Buy
Banking Share to Buy
Banking Share to Buy: घरेलू बाजार में हाल में आए करेक्शन के बाद कुछ शेयर अच्छी वैल्युएशन पर हैं और इनमें लंबी अवधि के लिए निवेश का अच्छा मौका बन रहा है. बाजार की इस उथल-पुथल के बीच ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज ने स्मॉल कैप बैंकिंग शेयर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) को खरीदारी के लिए चुना है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY10 में यूपी के वाराणसी से बतौर माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन अपना सफर शुरू करने वाले इस बैंक को उत्तर प्रदेश की स्ट्रक्चरल ग्रोथ का जबरदस्त फायदा होगा. इस साल अबतक स्टॉक करीब 8 फीसदी का करेक्शन दिखा चुका है.
Utkarsh SFB: ₹70 तक जाएगा भाव
ICICI सिक्युरिटीज ने उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 70 रुपये रखा है. 21 मार्च को शेयर का भाव 48 पर था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में 45-46 फीसदी का दमदार रिटर्न आ सकता है. पिछले साल जुलाई में इसकी लिस्टंग हुई थी. 2024 में अब तक शेयर में 8 फीसदी का करेक्शन आ चुका है. इस साल 8 फरवरी को शेयर ने 68.23 पर 52 वीक हाई बनाया था.
Utkarsh SFB: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वित्त वर्ष 2010 में वाराणसी से बतौर माइक्रो फाइनेंस कंपनी अपना सफर शुरू करने वाले इस स्मॉल फाइनेंस बैंक की यूपी और बिहार में अच्छी स्थिति है. बैंक को इन राज्यों की डेमोग्रॉफिक जानकारी जबरदस्त है. दोनों ही राज्यों में इनका डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क भी मजबूत है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बैंका पहुंच काफी मजबूत है. 75 में से केवल 7 जिले ही ऐसे हैं, जहां 20 फीसदी से कम क्रेडिट पेनिट्रेशन है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है, नए प्रोडक्ट, पीयर ग्रुप के मुकाबले एसेट क्वॉलिटी का बेहतर प्रबंधन और लायबिलिटी फ्रेंचाइजी में तेजी से बदलाव बैंक के लिए पॉजिटिव है. कोविड के दौरान बैंक का राइट ऑफ 12 फीसदी रहा जबकि दूसरे MFI का 12-20 फीसदी था. फंड की लागत में तेजी से कमी आई है. इन फैक्टर्स के चलते FY24-26E के दौरान RoE 18 फीसदी से ज्यादा और ग्रोथ 25 फीसदी से ज्यादा रह सकती है. उत्तर प्रदेश में बैंक का क्रेडिट मार्केट शेयर 42bps बढ़ा है. दिसंबर 2023 तक मार्केट शेयर 40 फीसदी के आसपास था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:08 PM IST