नतीजों के बाद दौड़ने को तैयार ये प्राइवेट Bank Stock! ₹2000 तक के लेवल के लिए BUY की सलाह
Bank Stocks to buy: Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने इस प्राइवेट बैंक स्टॉक पर निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन्स में सुधार पॉजिटिव संकेत है.
Bank Stocks to buy
Bank Stocks to buy
Bank Stocks to buy: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank के शेयर में चौथी तिमाही (Q4FY24) के नतीजों के बाद खरीदारी का मौका बन रहा है. बैंक का कंसो नेट प्रॉफिट 40 फीसदी उछाल के साथ 17620 करोड़ रुपये हो गया. Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने इस प्राइवेट बैंक स्टॉक पर निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन्स में सुधार पॉजिटिव संकेत है. इस साल अब तक शेयर में करीब 12 फीसदी का करेक्शन है. सोमवार (22 अप्रैल) को शेयर में गिरावट देखने को मिली. शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
HDFC Bank: कहां तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने HDFC Bank पर खरीदारी की सलाह है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1800 से बढ़ाकर 1880 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का नेट मुनाफा अनुमान से कम रहा लेकिन NIMs में बढ़ोतरी पॉजिटिव है. बैंक की डिपॉजिट ग्रौथ 17 फीसदी रही.
CLSA ने बैंक शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. टारगेट 1650 से बढ़कर 1725 किया है. JP Morgan ने स्टॉक पर 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. टारगेट 1900 से घटाकर 1800 किया है. Morgan Stanley ने 1900 के लक्ष्य के साथ ओवरवेट की सलाह बरकरार रखी है.
Goldman Sachs ने HDFC Bank पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1915 से बढ़ाकर 1940 किया है. Macquarie ने 2000 के लक्ष्य के साथ आउटपरफॉर्म की सलाह बनाए रखी है.
HDFC Bank: कैसे रहे Q4 नतीजे
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
HDFC Bank का चौथी तिमाही में कंसोलिडेटड नेट प्रॉफिट 40% उछाल के साथ 17,620 करोड़ रुपये रहा. स्टैंडअलोन आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 16511 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 1950 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
एसेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA ग्रॉस एडवांस का 1.24% रहा जो दिसंबर तिमाह में 1.26% और एक साल पहले 1.12% था. नेट NPA नेट एडवांस का 0.33% रहा जो एक साल पहले 0.27% और दिसंबर तिमाही में 0.31% था. HDFC Bank के बोर्ड ने 1 रुपये के फेस वैल्यु पर 1950 फीसदी यानी प्रति शेयर 19.5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:21 PM IST