Bank Share कराएगा मुनाफे की बारिश, खरीद लें; ₹195 तक जाएगा भाव
Bank Share to Buy: मीडियम टर्म में फेडरल बैंक का ग्रोथ आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) स्टॉक पर बुलिश है. सालभर में शेयर 30 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Bank Share to Buy
Bank Share to Buy
Bank Share to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच प्राइवेट सेक्टर का फेडरल बैंक (Federal Bank) नई ग्रोथ को तैयार नजर आ रहा है. मंगलवार (11 जून) के कारोबार में फेडरल बैंक के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. मीडियम टर्म में बैंक का ग्रोथ आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) स्टॉक पर बुलिश है. सालभर में शेयर 30 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Federal Bank: ₹195 तक जाएगा भाव
नोमुरा ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 195 रुपये रखा है. 11 जून 2024 को शेयर 167 पर बंद हुआ. इस तरह करंट भाव से शेयर करीब 17 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
फेडरल बैंक का शेयर मंगलवार को 1.37 फीसदी उछलकर 167.05 पर बंद हुआ. बीते एक साल में यह शेयर करीब 33 फीसदी उछल चुका है. इस साल अब तक शेयर 7 फीसदी उछल चुका है. BSE पर फेडरल बैंक का 52 वीक हाई 170.25 और लो 120.90 है. कंपनी का मार्केट कैप 40,814 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Federal Bank: क्या नोमुरा की राय
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मीडियम टर्म में बैंक को 18-20 फीसदी लोन ग्रोथ बरकरार रखने की उम्मीद है. जमा दरों में भी इसी दायरे में ग्रोथ रह सकती है. नियर टर्म में बैंक को नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) प्रोफाइल बनाए रखने का भरोसा है.
मैनेजमेंट का कहना है, रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का NIMs पर 10-15 बेसिस प्वाइंट का निगेटिव इम्पैक्ट हहो सकता है. सालाना आधार पर 20 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ बरकरार रह सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:07 PM IST