₹270 तक जाएगा मल्टीबैगर Bank Share, परफॉर्मेंस के दम पर बना टॉप पिक; 225% है 2 साल का रिटर्न
Bank Share to Buy: बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग (Antique Broking) ने करूर वैश्य बैंक को टॉप पिक में शामिल किया है. साथ ही टारगेट प्राइस में इजाफा किया है.
Bank Share to Buy
Bank Share to Buy
Bank Share to Buy: प्राइवेट सेक्टर के बैंक करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) का शेयर आगे एक दमदार तेजी को तैयार नजर आ रहा है. कंपनी की परफॉर्मेंस लगातार मजबूत बनी हुई है. रिटर्न प्रोफाइल भी दमदार है. बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग (Antique Broking) ने करूर वैश्य बैंक को टॉप पिक में शामिल किया है. साथ ही टारगेट प्राइस में इजाफा किया है. सालभर में इस शेयर ने दमदार तेजी दिखाई है. इस अवधि में स्टॉक करीब 85 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Karur Vysya Bank: ₹270 तक जाएगा Bank Share
ब्रोकरेज हाउस एंटिक ने करूर वैश्य बैंक पर BUY की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 250 से बढ़ाकर 270 रुपये किया है. 29 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 223 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 21 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है.
शुक्रवार को बैंकिंग शेयर में सपाट कारोबार शुरू हुआ. स्टॉक का लॉन्ग टर्म रिटर्न दमदार रहा है और यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 2 साल में स्टॉक ने 225 फीसदी और 3 साल में 410 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. सालभर में यह बैंक शेयर 85 फीसदी से ज्यादा उछला है. 2024 में शेयर 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Karur Vysya Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ब्रोकरेज का कहना है कि करूर वैश्य बैंक मिड-कैप बैंकिंग स्टॉक में हमारा टॉप पिक बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक बैलेंस्ड ग्रोथ अप्रोच को लगातार बनाए हुए है. करीब 15 फीसदी की लोन ग्रोथ और 4 फीसदी से ज्यादा का NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) है. एसेट क्वॉलिटी बेहतर है. NNPL 0.4 फीसदी से नीचे है. 1QFY25 में क्रेडिट कॉस्ट 53 bps है. वहीं, अनसेक्योड रिटेल लोन बैंक के लोन बुक का महज 2 फीसदी है. FY25-27E के दौरान 1.5%-1.6% RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) और 16%-17% RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज को यह ट्रेंड बने रहने का भरेासा है और मैनेजमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड भी मजबूत है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:48 PM IST