धुआंधार कमाई कराएगा ये दिग्गज Bank Stock, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1800 तक जाएगा भाव
Bank Share to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इंडसइंड बैंक पर रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ग्रोथ औरस्टैबिलिटी को तैयार नजर आ रहा है. बीते 2 हफ्ते से स्टॉक में एक तेजी का मोमेंटम है.
Bank Share to Buy
Bank Share to Buy
Bank Share to Buy: प्राइवेट सेक्टर का इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के स्टॉक में बुधवार (28 अगस्त) को अच्छी तेजी देखने को मिली. कारोबार के आखिर में Banking Stock 2 फीसदी से ज्यादा उछलकर सेटल हुआ. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इंडसइंड बैंक पर रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ग्रोथ औरस्टैबिलिटी को तैयार नजर आ रहा है. बीते 2 हफ्ते से स्टॉक में एक तेजी का मोमेंटम है.
IndusInd Bank: ₹1800 तक जाएगा भाव
CLSA ने इंडसइंड बैंक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट 1800 दिया है. 28 अगस्त 2024 को शेयर 1413 पर बंद हुआ. इस तरह करंट भाव से स्टॉक 28 फीसदी उछल सकता है. इस साल शेयर नहीं चला है और करीब 11 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहा है. हालांकि बीते 1-2 हफ्ते से स्टॉक में मोमेंटम देखने को मिल रहा है. BSE पर इंडसइंड बैंक का 52 वीक हाई 1,694.35 और लो 1,328.75 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.10 लाख करोड़ से ज्यादा है.
IndusInd Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
CLSA का कहना है कि बैंक शेयर दोबारा तेजी को तैयार नजर आ रहा है. आगे ग्रोथ और स्टैबिलिटी की उम्मीद है. कर्ज की लागत में स्थिरता और ब्याज दरों में कटौती ट्रिगर हैं. रेट कट का बेहतर माहौल तैयार हुआ है. यह शेयर अपने पीयर्स के मुकाबले करीब 20-40 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. बैंक की एसेट क्वॉलिटी बेहतर है और इसमें किसी तरह के मैटीरियल बदलाव की उम्मीद नहीं है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:14 PM IST