Bandhan Bank Results: रिजल्ट के बाद बंधन बैंक का शेयर आज 10 फीसदी लुढ़का, शेयर में 85% तक की तेजी का अनुमान
Bandhan Bank share price: रिजल्ट के बाद बंधन बैंक के शेयर में आज 10 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. यह शेयर इस समय 52 सप्ताह के निचले स्तर पर है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने टार्गेट प्राइस घटाया है, इसके बावजूद इस शेयर में 85 फीसदी तक उछाल संभव है.
Bandhan Bank share price: बंधन बैंक ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान बीते हफ्ते शुक्रवार को ही किया. अच्छे रिजल्ट के बावजूद आज यह शेयर करीब 10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. आज यह शेयर 238.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 209 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 3008 करोड़ का भयंकर घाटा हुआ था. ब्रोकरेज ने भले ही इसको लेकर अपने टार्गेट घटाए हैं, लेकिन अभी भी निवेश के लिहाज से यह शानदार शेयर हैं. आइए सबसे पहले ब्रोकरेज के टार्गेट प्राइस को जानते हैं.
ICICI Securities ने 52 फीसदी का टार्गेट दिया है
ICICI Securities ने बंधन बैंक के लिए टार्गेट प्राइस 365 रुपए का रखा है जो वर्तमान स्तर से 52 फीसदी ज्यादा है. उसने खरीदारी की सलाह दी है. सितंबर में आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने इसके लिए 408 रुपए का लक्ष्य रखा था. ICICI Direct ने 300 रुपए का टार्गेट रखा है जो करीब 26 फीसदी ज्यादा है. जुलाई में आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 330 रुपए का लक्ष्य रखा था.
नोमुरा ने 85 फीसदी से ज्यादा का टार्गेट दिया
ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो CLSA ने टार्गेट प्राइस 325 से घटाकर 300 किया है. जेफरीज ने टार्गेट प्राइस 400 से घटाकर 340 रुपए कर दिया है. बैंक ऑफ अमेरिका ने 355 रुपए का टार्गेट दिया है और खरीद की सलाह है. क्रेडिट सुई से ने टार्गेट प्राइस 360 से घटाकर 330 रुपए कर दिया है. नोमुरा ने खरीदारी की सलाह दी है और टार्गेट प्राइस 425 रुपए मेंटेन रखा है. नोमुरा का टार्गेट प्राइस 86 फीसदी ज्यादा है.
52 सप्ताह के निचले स्तर पर शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आज की गिरावट के बाद बंधन बैंक का शेयर 238.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 349 रुपए और न्यूनतम स्तर 229 रुपए है. यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर के करीब है. बीते एक हफ्ते में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
सितंबर तिमाही का कैसा रहा प्रदर्शन?
बैंक के प्रदर्शन को विस्तार से देखें तो नेट इंटरेस्ट इनकम 2193 करोड़ रहा और सालाना आधार पर इसमें 13.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. एडवांस में 17.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 95835 करोड़ रहा. डिपॉजिट्स में 21.3 फीसदी की तेजी आई और यह 99365 करोड़ रहा. बैंक के असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 7.25 फीसदी से घठकर 7.19 फीसदी रह गया. सितंबर 2021 तिमाही में यह 10.8 फीसदी रहा था. नेट NPA तिमाही आधार पर 1.92 फीसदी से घटकर 1.86 फीसदी पर पहुंचा. सितंबर 2021 तिमाही में यह 3.04 फीसदी रहा था. कासा रेशियो में सालाना आधार पर 10.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:11 PM IST