मार्केट गुरु Anil Singhvi ने बिकवाली के लिए चुना ये NBFC शेयर, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार में हर दिन कमाई का मौका बनता है. इंट्राडे में शेयर पर खबरों और कॉरपोरेट ऐलानों का असर देखने को मिलता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज बिकवाली के लिए NBFC सेक्टर से Bajaj Finance के शेयर को पिक किया है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में हर दिन कमाई का मौका बनता है. इंट्राडे में शेयर पर खबरों और कॉरपोरेट ऐलानों का असर देखने को मिलता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज बिकवाली के लिए NBFC सेक्टर से Bajaj Finance के शेयर को पिक किया है. दरअसल, कंपनी पर RBI ने एक्शन लिया है.
इंट्राडे में बिकवाली की राय
अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में Bajaj Finance के शेयर में बिकवाली की राय दी है. शेयर पर बिकवाली के लिए 7300 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. साथ ही शेयर 7015, 6860 और 6785 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है. BSE पर शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 7223.95 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
फोकस में Bajaj Finance
RBI ने बजाज फाइनेंस पर कार्रवाई की है. केंद्रीय बैंक ने दो प्लान के तहत लोन देने पर रोक लगाई है. इसके तहत कंपनी के ECOM, इंस्टा EMI कार्ड स्कीम के जरिए लोन पर रोक लगाई है. रिजर्व बैंक के मुताबिक इन दो प्रोडक्ट के तहत ‘की फैक्ट स्टेटमेंट’ से जुड़ी तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है. रिजर्व बैंक ने तुरंत नियमों के पालन का आदेश भी दिया है.
RBI के एक्शन से दिखेगा असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि RBI की रोक से Bajaj Finance के हाई मार्जिन वाले लेडिंग बिजनेस पर पड़ेगा. रोक से ग्रोथ पर बड़ा असर पड़ेगा. इसके रिज्योल्युशन में लंबी अवधि तक लग सकता है. हालांकि बड़ी सप्लाई हाल के QIP निवेशकों से मिल सकता है. शेयर 6100-6300 रुपए के रेंज में आ सकता है.
09:03 AM IST