नतीजों के बाद दिग्गज NBFC Stock में तूफानी तेजी, ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹9000 तक जा सकता है भाव
NBFC Stock to Buy: Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Share) पर बुलिश हैं और करीब 35 फीसदी अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.
NBFC Stock to Buy
NBFC Stock to Buy
NBFC Stock to Buy: दिग्गज नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance) के शेयर में बुधवार (23 अक्टूबर) को तूफानी तेजी देखने को मिली. सितंबर तिमाही (Q2FY25) के नतीजों का असर रहा और शुरुआती कारोबार में ही स्टॉक 6 फीसदी से ज्यादा उछल गया. नतीजों की बात करें तो कंपनी का साल दर साल आधार पर कंपनी का मुनाफा, नेट इंटरेस्ट इनकम और न्यू लोन बुक में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई. Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Share) पर बुलिश हैं और करीब 35 फीसदी अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.
Bajaj Finance: ₹9000 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 8620 से घटाकर 8400 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बजाज फाइनेंस के Q2 नतीजे अनुमान के मुताबिक हैं. FY26 से अर्निंग्स ग्रोथ में सुधार का अनुमान है. क्रेडिट कॉस्ट हायर बनी हुई है. मैनेजमेंट को भरोसा है कि यह लागत वित्त वर्ष 2026 से कम हो सकती है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन सिक्युरिटी (NIMS) स्टेबल है और एसेट क्वॉलिटी ग्रोथ बेहतर है. वैल्यूएशन 3.8x FY26 PB & 20x PE पर ठीकठाक हैं.
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने बजाज फाइनेंस पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 9000 रुपये दिया है. 22 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 6678 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर मौजूदा भाव से 35 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Citi ने बजाज फाइनेंस पर Buy रेटिंग दी है. टारगेट 8257 से घटाकर 8150 किया है. JP Morgan ने बजाज फाइनेंस पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. टारगेट 8000 से घटाकर 7300 किया है.
Bajaj Finance: स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार
बजाज फाइनेंस ने मंगलवार (22 Oct.) को नतीजे जारी किए थे. बुधवार को बाजार खुलते ही स्टॉक रॉकेट हो गया. दोपहर 12:45 बजे तक के कारोबार में बजाज फाइनेंस ने 7099 का इंट्राडे हाई और 6608 का इंट्राडे लो बनाया था. शेयर में 6639 पर कारोबार शुरू हुआ. मंगलवार को शेयर 6677 पर सेटल हुआ था. इस तरह बीते सेशन की क्लोजिंग से शेयर 6 फीसदी से ज्यादा उछल गया. इस साल अबतक यह शेयर नहीं चला है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 7,857 और लो 6,190 है. कंपनी का मार्केट कैप 4.36 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Bajaj Finance: कैसे रहे Q2 नतीजे
बजाज फाइनेंस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2 Results) में मुनाफा 13 फीसदी बढ़कर 4,014 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 3,551 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही में न्यू लोन बुक 14% बढ़कर 9.69 मिलियन हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह 8.53 मिलियन थी. सितंबर तिमाही में असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 29% बढ़कर 373,924 करोड़ रुपये हो गए, जो एक साल पहले इसी अवधि में AUM 290,264 करोड़ रुपये था.
FY25 की दूसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 23 फीसदी बढ़कर 8,838 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में यह 7,196 करोड़ रुपये थी. जुलाई-सितंबर तिमाही में ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए क्रमशः 1.06% और 0.46% रहा, जबकि 30 सितंबर, 2023 तक यह 0.91% और 0.31% था. 30 सितंबर 2024 तक कैपिटल एडिक्वेंसी रेश्यो (CRAR) (टियर-II पूंजी सहित) 21.69% था. टियर-I कैपिटल 20.90% थी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:55 PM IST