ऐसा क्या हुआ कि कोविड के बाद इस दिग्गज Auto Stock में आई सबसे बड़ी गिरावट?
Bajaj Auto के शेयर में कोविड के बाद 4 सालों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कल कंपनी ने Q2 रिजल्ट जारी किया था. रिजल्ट के बाद केवल एक ब्रोकरेज ने SELL की रेटिंग दी है. जानिए इस बड़ी गिरावट का क्या कारण है.
Bajaj Auto share latest news.
Bajaj Auto share latest news.
Bajaj Auto Share News: बजाज ऑटो दोपहिया वाहन की देश की दिग्गज कंपनियों में एक है. 16 अक्टूबर को कंपनी को Q2 रिजल्ट जारी किया, जिसके बाद आज इस शेयर में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. यह शेयर 9% तक टूट गया और 10600 रुपए के नीचे कारोबार कर रहा है. बता दें कि ग्लोबल ऐनालिस्ट्स में एकमात्र Citi ने इस स्टॉक में बिकवाली की सलाह दी है और टारगेट प्राइस के 7900 रुपए से घटाकर 7800 रुपए किया है. आइए इस गिरावट का बड़ा कारण क्या है इसे विस्तार से समझते हैं..
Bajaj Auto को लेकर 7 ऐनालिस्ट्स के टारगेट
Q2 रिजल्ट के बाद Bajaj Auto को लेकर ग्लोबल ऐनालिस्ट की रिपोर्ट पर गौर करें तो CITI ने सेल की रेटिंग और टारगेट 7900 रुपए से घटाकर 7800 रुपए कर दिया है. जेफरीज ने BUY की रेटिंग 13400 रुपए का टारगेट, गोल्डमैन सैश ने न्यूट्रल रेटिंग और 12000 रुपए का टारगेट, जेपी मार्गन ने ओवरवेट की रेटिंग और 12600 रुपए का टारगेट, मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग, मैक्वायरी ने न्यूट्रल की रेटिंग और 11072 रुपए का टारगेट और CLSA ने अंडरपरफार्म की रेटिंग दी है. सिटी के अलावा सभी ऐनालिस्ट्स ने या तो टारगेट बढ़ाए हैं या फिर मेंटेन रखा है.
ग्रोथ का गाइडेंस उम्मीद से काफी कमजोर
CITI ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q2 में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा. इनकम अनुमान से बेहतर रही लेकिन मार्जिन पर दबाव देखा जा रहा है और यह अनुमान से कम रहा. बजाज ऑटो के ग्रॉस मार्जिन में गिरावट के कारण EBITDA पर दबाव आया है. न्यू प्रोडक्ट्स का कंट्रीब्यूशन बढ़ रहा हैं जहां मार्जिन का प्रेसर देखा जाता है. 100cc सेगमेंट की मांग इंडस्ट्री लेवल पर घटी है. दरअसल 125cc+ सेगमेंट की तरफ कंज्यूमर का इंटरेस्ट बढ़ रहा है. कंपनी का अनुमान हैं 2 व्हीलर इंडस्ट्री इस साल 5% से ग्रोथ करेगी जबकि बाजार का मानना था कि यह ग्रोथ 8%- 10% के बीच रहेगा. इस गाइडेंस का सबसे ज्यादा असर शेयर पर दिखा है.
Bajaj Auto Q2 Results
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Q2 रिजल्ट की बात करें तो रेवेन्यू 22% ग्रोथ के साथ 13127 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24% उछाल के साथ 2653 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 40 bps सुधार के साथ 20.2% रहा. नेट प्रॉफिट 21% उछाल के साथ 2216 करोड़ रुपए रहा. बता दें कि बजाज ऑटो 70 से अधिक देशों में निर्यात करती है. यह मोटरसाइकिल निर्यात करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. यह तीन पहिया वाहन की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.
10:22 AM IST