₹97 का भाव छुएगा ये बैंक शेयर, कर लें खरीदारी; 1 साल में 75% दिखा चुका है तेजी
Bank Stocks to Buy: एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने EQSFB पर खरीदारी की करने की सलाह दी है. इस साल अब तक करीब 41 फीसदी की तेजी दिखा चुका यह शेयर आगे भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.
Bank Stocks to Buy
Bank Stocks to Buy
Bank Stocks to Buy: बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank- EQSFB) के स्टॉक में आज (13 सितंबर) तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा उछाल है. बोकरेज फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने EQSFB पर खरीदारी की करने की सलाह दी है. इस साल अब तक करीब 41 फीसदी की तेजी दिखा चुका यह शेयर आगे भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की बिजनेस ग्रोथ रफ्तार पकड़ने को तैयार नजर आ रही है.
ESFB: ₹97 का लेवल टच करेगा शेयर
एक्सिस सिक्युरिटीज ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 97 रुपये रखा है. 12 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 83.85 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 16 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अबतक शेयर में 41 फीसदी का उछाल आ चुका है. वहीं, बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 75 फीसदी के आसपास है.
EQSFB: क्या है ब्रोकरेज की राय
एक्सिस सिक्युरिटीज की रिपोर्ट का कहना है कि बैंक की बिजनेस ग्रोथ रफ्तार पकड़ने को तैयार नजर आ रही है. Q1FY24 में एडवांसेस ग्रोथ सालाना आधार पर 36 फीसदी और तिमाही आधार पर 6 फीसदी रही. कोर सेगमेंट CVs, SBL और अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस में ग्रोथ बनी हुई है. EQSFB की FY23-25E के दौरान करीब 28 फीसदी CAGR की क्रेडिट ग्रोथ और 30% CAGR डिपॉजिट ग्रोथ रहने की उम्मीद है. EQSFB की एसेट क्वॉलिटी में सुधार है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY24 में अच्छी रिकवरी से एसेट क्वॉलिटी में सुधार बना रह सकता है. EQSFB ने 2 फीसदी RoA का लक्ष्य रखा है. ब्रोकरेज का आकलन है कि मैनेजमेंट के 2 फीसदी की उम्मीद के मुकाबले 1.9 फीसदी RoA बैंक डिलिवर कर सकता है. स्टॉक अच्छे वैल्युएशन पर है. खरीदारी की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:22 PM IST