इस हफ्ते Axis Direct ने 100 रुपए के इस बैंकिंग स्टॉक को चुना, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने स्मॉलकैप बैंकिंग स्टॉक DCB Bank को निवेश के लिए चुना है. इसके लिए 111 रुपए का टारगेट दिया गया है. पूरे देश में इस बैंक के कुल 418 ब्रांच हैं. बैंक की असेट क्वॉलिटी में लगाता सुधार आ रहा है.
स्मॉलकैप बैंकिंग स्टॉक DCB Bank 103 रुपए के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने इस हफ्ते इस स्टॉक को निवेश के लिहाज से चुना है. स्टॉक के बारे में ज्यादा जानने से पहले यह जान लें कि इसका फोकस रीटेल बैंकिंग पर है. इस बैंक का कारोबार काफी विस्तृत है. इसका बिजनेस मॉर्गेज लोन, MSMEs लोन, एग्री लोन, गोल्ड लोन, कमर्शियल व्हीकल लोन और कॉर्पोरेट लेंडिंग में फैला हुआ है. पूरे देश में इसके 418 ब्रांच हैं और 56 फीसदी ब्रांच मेट्रो और अर्बन सिटीज में हैं.
111 रुपए का टारगेट दिया गया है
ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक (DCB Bank target price) के लिए 111 रुपए का टारगेट दिया है. अगले 6-9 महीने के लिए निवेश की सलाह दी गई है. ब्रकरेज ने कहा कि क्रेडिट और डिपॉजिट ग्रोथ शानदार है. असेट क्वॉलिटी में लगातार सुधार आ रहा है रिटर्न रेशियो भी बेहतर हो रहा है. इसके साथ ही शेयर काफी अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर मिल रहा है.
मीडियम टर्म में बैलेंसशीट होगा डबल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि DCB Bank का बैलेंसशीट मीडियम टर्म में डबल हो जाएगा. असेट क्वॉलिटी में लगातार सुधार आ रहा है. कंपनी के कुल 31.1 करोड़ शेयर बाजार में हैं. मार्केट कैप 3150 करोड़ रुपए के करीब है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 141 रुपए और न्यूनतम स्तर 70 रुपए है.
DCB Bank स्टॉक परफार्मेंस
स्टॉक के प्रदर्शन (DCB Bank Share Performance) की बात करें तो एक हफ्ते में इसमें 1.18 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में 1.88 फीसदी का उछाल आया है. तीन महीने में करीब 17 फीसदी की गिरावट है. इस साल अब तक 19 फीसदी की गिरावट आई है. एक साल में इस स्टॉक ने करीब 25 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:19 PM IST