कमजोर बाजार में इस प्राइवेट बैंकिंग स्टॉक को बेचें, अनिल सिंघवी ने दी बिकवाली की सलाह, शेयर ₹1050 तक फिसलेगा
Stock Of The Day: HDFC Bank के चलते पूरा बैकिंग सेक्टर फोकस में है. इसलिए अनिल सिंघवी ने प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर से ही एक शेयर को बिकवाली के चुना है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में गुरुवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की कैश में बिकवाली से दबाव रहेगा. अमेरिकी शेयर बाजार से भी सपोर्ट नहीं है. HDFC Bank के चलते पूरा बैकिंग सेक्टर फोकस में है. इसलिए अनिल सिंघवी ने प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर से ही एक शेयर को बिकवाली के चुना है.
एक्सिस बैंक में करें बिकवाली
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Axis bank Fut में बिकवाली करने की सलाह है. शेयर कल 1082.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर को 1100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. नीचे शेयर 1060 और 1050 रुपए तक का लेवल टच कर सकता है.
📌Stock of The Day |
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Axis Bank Futures में बिकवाली की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #StockMarket @anilsinghvi_ pic.twitter.com/oZtYN1rX7Z
प्राइवेट बैंकिंग स्टॉक्स का मूड बिगड़ा
मार्केट गुरु ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में बिकवाली का मूड है. क्योंकि HDFC Bank के नतीजे खराब रहे. साथ ही शेयर में तेज गिरावट दर्ज की जा रही. उन्होंने Axis bank Fut में बिकवाली पूरी तरह ट्रेडिंग कॉल है. इसलिए स्टॉपलॉस और टारगेट्स खास ध्यान रखें.
09:08 AM IST