रफ्तार पकड़ेगा ये Auto Stock, रिजल्ट के बाद नए हाई पर भाव; ब्रोकरेज ने कहा- टच करेगा ₹260 का लेवल
Auto Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि दमदार नतीजे और मैनेजमेंट के गाइडेंस के बाद स्टॉक में धुआंधार तेजी आई. ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश हैं.
Auto Stock to Buy
Auto Stock to Buy
Auto Stock to Buy: चौथी तिमाही (Q4FY24) में नतीजों के बाद कमर्शियल व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के शेयर में जोरदार तेजी है. सोमवार (27 मई) को अशोक लेलैंड का शेयर 5.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि दमदार नतीजे और मैनेजमेंट के गाइडेंस के बाद स्टॉक में धुआंधार तेजी आई. ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश हैं. सालभर में शेयर 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न के बाद एक बार फिर रफ्तार पकड़ने को तैयार है.
Ashok Leyland: ₹260 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs ने अशोक लेलैंड पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगैट 230 से बढ़ाकर 260 रुपये प्रति शेयर किया है. CITI ने खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 215 से बढ़ाकर 245 किया है. CLSA ने BUY की रेटिंग बनाए रखी है. टारबेट 238 से बढ़ाकर 258 किया है. वहीं JP Morgan ने ऑटो शेयर पर 'ओवरेवट' की रेटिंग दी है. टारगेट 200 से बढ़ाकर 235 किया है.
Ashok Leyland: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है, दमदार नतीजे और मैनेजमेंट के गाइडेंस के बाद स्टॉक में तेजी आई है. हर पैमाने पर अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किये. कई तिमाही के बाद ऑपरेशनली मजबूत प्रदर्शन रहा है. EBITDA मार्जिन 11% से बढ़कर 14.1% हुआ है. FY24 में CV सेगमेंट में कंपनी ने 5.8 फीसदी मार्केट शेयर गेन किया है. कंपनी भारत की दूसरी बड़ी CV मैन्युफैक्चरर है.
Concall में कंपनी मैनेजमेंट का FY25 के लिए आउटलुक पॉजिटिव है. Electric CV सेगमेंट पर मैनेजमेंट बुलिश है. FY25 में हर दूसरे महीने लॉन्च नए प्रोडक्ट करेंगे. रिप्लेसमेंट डिमांड मजबूत है. ट्रक की औसत उम्र 10 साल है. पहले यह 7-8 साल थी. कंपनी का लक्ष्य भारत में 70-80% एड्रेसेबल LCV बाजार में मौजूदगी बनाना है. FY25 में कंपनी 500-700 करोड़ का कैपेक्स करेगी. इसके अलावा कंपनी सब्सिडियरी Switch Mobility और Ohm Mobility में भी निवेश करेगी. डिफेंस कारोबार में FY25/FY26 मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है.
Ashok Leyland Share Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अशोक लेलैंड के शेयर में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. कारोबारी सेशन के दौरान शेयर 5.8 फीसदी उछलकर 52 वीक के नए हाई 223.65 पर पहुंच गया. बीते एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को अच्छी कमाई कराई और 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला. 6 महीने में स्टॉक 25 फीसदी और इस साल अब तक 20 फीसदी उछल चुका है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 65,406 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Ashok Leyland: कैसे रहे Q4 नतीजे
हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Ashok Leyland ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड एबिटा मार्जिन 14.1% रिपोर्ट की जो एक साल पहले 11% था. चौथी तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉपिट यानी EBITDA 1592 करोड़ रुपये रहा और सालाना आधार पर 24.8% का ग्रोथ दर्ज किया गया. रेवेन्यू 3.1% की गिरावट के साथ 11267 करोड़ रुपये रहा. नेट प्रॉफिट 19.8% उछाल के साथ 900.4 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने 1658 करोड़ रुपये का कैश जेनरेट किया.
FY24 में अशोक लेलैंड के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो FY23 के मुकाबले 6% उछाल के साथ रेवेन्यू 38367 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेटिंग PBT 92% उछाल के साथ 3886 करोड़ रुपये रहा. नेट प्रॉफिट 90% उछाल के सथ 2618 करोड़ रुपये रहा. EBITDA मार्जिन 12% रहा जो FY23 में केवल 8.1% था. कंपनी पर नेट डेट केवल 89 करोड़ रुपये का है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:02 PM IST