10 दिनों में होगी ताबड़तोड़ कमाई, पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए इन 2 Stocks में मौका
पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए अगले 10 दिन के लिहाज से HDFC Securities ने डिफेंस सेक्टर की कंपनी Astra Microwave और IEX में खरीदने की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में जबरदस्त तेजी है. निफ्टी में 300 अंकों से अधिक उछाल है जिसके कारण यह 24450 के पार पहुंच गया है. ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत मिलने के कारण घरेलू बाजार का सेंटिमेंट सुधरा है. जानकारों का मानना है कि गिरावट को लेकर फिलहाल बड़ी वजह नहीं है. HDFC Securities ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए अगले 10 दिन के लिहाज से डिफेंस सेक्टर की कंपनी Astra Microwave Products और पावर सेक्टर की कंपनी Indian Energy Exchange में खरीद की सलाह दी है.
IEX Share Price Target
Indian Energy Exchange का शेयर दोपहर में साढ़े चार फीसदी की मजबूती के साथ 194 रुपए पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 192-190 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 202 रुपए का टारगेट दिया गया है और 187 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 201 रुपए का है जो इसने 8 अगस्त को बनाया था. शेयर 10, 20 और 50 दिनों के EMA के ऊपर कारोबार कर रहा है. वॉल्यूम में तेजी है जिससे अपट्रेंड को सपोर्ट मिलेगा. पिछले 7 सालों में छह बार इस स्टॉक ने अगस्त के महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. पिछले सात सालों में अगस्त महीने का औसत रिटर्न 5% के करीब रहा है.
Astra Microwave Share Price Target
डिफेंस सेक्टर की कंपनी Astra Microwave Products का शेयर साढ़ें पांच फीसदी की तेजी के साथ 875 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक को 858-832 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 910 रुपए का टारगेट और 815 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पिछले दो कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. वॉल्यूम ग्रोथ हेल्दी है जो अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है. कुल मिलाकर तेजी का ट्रेंड जो पोजिशनल ट्रेडर्स को कमाई का मौका दे रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:07 PM IST