दाम बढ़ने के दम पर दौड़ेगा शेयर, ब्रोकरेज ने बताया 1 साल का टारगेट; 15 देशों में है बिजनेस
दिग्गज पेंट्स कंपनी Asian Paints इस महीने प्राइस हाइक करने जा रही है. इस कंपनी और सेगमेंट की सभी कंपनियों के लिए यह अच्छी खबर है. इसका कारोबार 15 से अधिक देशों में फैला हुआ है.
Stocks to BUY: देश और दुनिया की दिग्गज पेंट्स कंपनी Asian Paints को लेकर गुड न्यूज है. चैनल चेक में सामने आया है कि जुलाई के अंत में कंपनी प्राइस हाइक करने वाली है. बर्जर पेंट्स भी प्राइस हाइक करने वाली है. इस सेक्टर की कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ओवरऑल इस इंडस्ट्री में कीमत बढ़ने वाली साइकिल की शुरुआत हुई है. हालांकि Q1 का रिजल्ट कमजोर रहने की उम्मीद है.
Asian Paints पर बना है ब्रोकरेज का भरोसा
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने एशियन पेंट्स के शेयर में BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और 3450 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान में यह शेयर 3000 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में हर शेयर पर 450-500 रुपए की कमाई हो सकती है. एशियन पेंट्स के लिए 52 वीक हाई 3568 रुपए का है जो इसने 24 जुलाई 2023 को बनाया था. 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 2671 रुपए का है जो इसे 10 मई 2024 को बनाया था.
22 जुलाई से प्राइस हाइक लागू
नुवामा कहा कि 22 जुलाई से एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स प्राइस हाइक को लागू कर रही हैं. उसके अगले कुछ दिनों में अन्य पेंट कंपनियां भी प्राइस हाइक करेंगी. इससे मार्जिन को मजबूती मिलेगी.Q1 का रिजल्ट कमजोर रहने की उम्मीद है कि क्योंकि लोकसभा चुनाव के कारण सप्लाई पर असर दिखा था.
15 से अधिक देशों में फैला है कारोबार
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एशियन पेंट्स देश की दिग्गज पेंट कंपनी है. 1942 से यह कंपनी अस्तित्व में है. इसका कारोबार भारत के अलावा एशिया, मिडिल ईस्ट, साउथ पेसिफिक और अफ्रीकन 15 से अधिक देशों में फैला हुआ है. यह कंपनी इंटीरियर पेंट, एक्सटीरियर पेंट, वालपेपर, वाटर प्रूफिंग, वुड पेंट्स, मेटल पेंट्स समेत कई तरह के पेंट प्रोडक्ट्स बनाती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:00 PM IST