हाईवे बनाने वाली कंपनी के शेयर पर गुरुवार को रखें नजर, शॉर्ट टर्म मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
Ashoka Buildcon हाइवे बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. करीब 3 दशकों का अनुभव है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से इस स्टॉक को चुना है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Ashoka Buildcon Share Price Target
Ashoka Buildcon Share Price Target
Ashoka Buildcon Share Price Target: 14 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और निफ्टी 25200 के ठीक नीचे बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोरी के मिल रहे हैं. ऐसे में शॉर्ट टर्म में वोलाटिलिटी देखी जा सकती है. ट्रेडर्स को इस समय स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना चाहिए. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से हाईवे बनाने वाली दिग्गज कंपनी Ashoka Buildcon और Control Print Ltd को चुना है.
Ashoka Buildcon Share Price Target
Ashoka Buildcon फॉर्च्यून 500 की कंपनी है. यह हाइवे का निर्माण करने वाली देश की लीडिंग कंपनी है. करीब 3 दशकों का अनुभव है और देश के 20 से अधिक राज्यों में प्रोजेक्ट को इसने एग्जीक्यूट किया है. यह शेयर 237 रुपए के स्तर पर मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. शॉर्ट टर्म के लिए 255 रुपए का टारगेट और 225 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. हाल ही में कंपनी के मुंबई BMC से बड़ा ऑर्डर मिला है. पिछले 14 सालों में कंपनी ने 9 बार सितंबर के महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 4, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज Control Print Ltd और Ashoka Buildcon को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? #StockMarket @vikassethi_SF @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/whI7PLpyYU
Control Print Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद कोडिंग एंड मार्किंग इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी Control Print है. यह कंपनी QR कोड को लेकर काम करती है. अपने सेगमेंट इस कंपनी का मार्केट शेयर 19% के करीब है. यह शेयर सवा पांच फीसदी की मजबूती के साथ 833 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 780 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 850 रुपए का टारगेट दिया गया है. सरकार ने हर तरह के पैकेजिंग प्रोडक्ट्स पर QR कोड को जरूरी कर दिया है जिसका फायदा इस तरह की कंपनी को मिलेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ये भी पढ़ें..
1-2 महीने में करनी है कमाई? खरीद लें ये 2 Stocks
6 लाख करोड़ की FMCG कंपनी का शेयर पहुंचेगा ₹600 के पार, निवेशकों की होगी चांदी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:46 PM IST