3 महीने में कमाई वाले 3 नगीने स्टॉक्स, झोली भर कर मिलेगा रिटर्न; निवेश की पूरी डीटेल
शॉर्ट टर्म में बाजार पर दबाव दिख सकता है. निफ्टी के लिए 19350-19300 अंकों पर इमीडिएट सपोर्ट है. ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन स्टॉक्स को चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट प्राइस दिए गए हैं.
Stocks to BUY for 3 Months: बीते हफ्ते निफ्टी में 0.4 फीसदी की गिरावट रही और यह 19428 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 0.9 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.6 फीसदी की तेजी रही. नेट आधार पर FII ने 5295 करोड़ रुपए और DII ने 224 करोड़ रुपए की खरीदारी की. एसबीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निफ्टी के लिए 19350-19300 अंकों पर इमीडिएट सपोर्ट है. 19600-19670 के स्तर पर इमीडिएट अवरोध बना हुआ है.
Stocks to BUY for short term
अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो 3 महीने के लिहाज से इन 3 शेयरों को ब्रोकरेज ने चुना है. आइए जानते हैं कि वर्तमान में इन शेयरों का क्या भाव है. तेजी की स्थिति में इनके भाव कहां तक जा सकते हैं. शॉर्ट टर्म में तेजी की स्थिति में 19800-19950 का स्तर निफ्टी के लिए नया टारगेट होगा.
IDBI Bank share price target
एसबीआई सिक्योरिटीज ने आईडीबीआई बैंक को 3 महीने के लिए खरीदने की सलाह दी है. बीते हफ्ते यह शेयर 64.40 रुपए (IDBI Bank share price today) के स्तर पर बंद हुआ. टारगेट प्राइस 72 रुपए का दिया गया है. 64-65 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. टारगेट प्राइस करीब 12 फीसदी है. Q1 में बैंक का प्रदर्शन शानदार रहा. NII में 61 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 3998 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट में 62 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 1224 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.80 फीसदी रहा और इसमें 178 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार दर्ज किया गया.
IDBI Bank Asset Quality
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो QoQ/YoY आधार पर इसमें 133 bps/1485 bps का सुधार आया और यह 5.05 फीसदी रहा. एडवांस और डिपॉजिट में सालाना आधार पर 20%/9% का ग्रोथ दिखा और यह 165403 करोड़ और 244971 करोड़ रुपए रहा.
Ashok Leyland share price target
ऑटो सेक्टर से ब्रोकरेज ने अशोक लेलैंड को चुना है. बीते हफ्ते यह स्टॉत 187 रुपए (Ashok Leyland share price today) के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 206 रुपए का दिया है. 185-190 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह है. टारगेट प्राइस 10 फीसदी है. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर है. 50 से अधिक देशों को कंपनी निर्यात करती है. कंपनी मुख्य रूप से ट्रक और बस बनाती है.
Ashok Leyland Share Outlook
इन्फ्रास्ट्रक्चर स्पेंडिंग के कारण कंज्यूमर व्हीकल सेगमेंट अपट्रेंड में चल रहा है. रीयल एस्टेट और माइनिंग एक्विटी में तेजी से भी कंपनी को फायदा मिल रहा है. इसके कारण ट्रक, टिपर, टेलर और लोडर की मांग मजबूत है. 2023 में रॉ मटीरियल जैसे स्टील, एल्युमीनियम, सेमीकंडक्टर की कीमत में गिरावट आई है. बेस सेगमेंट की भी मांग मजबूत है.
Karnataka Bank share price target
ब्रोकरेज ने बीते हफ्ते कर्नाटक बैंक को भी 3 महीने के लिहाज से खरीद के लिए चुना है. यह शेयर 229 रुपए (Karnataka Bank share price today) के स्तर पर है. शुक्रवार को इसने कारोबार के दौरान 233 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया. 222-225 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. ऐसे में थोड़ा करेक्शन का इंतजार किया जा सकता है. जून तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा. NII में सालाना आधार पर 18.5 फीसदी, NIM 3.68%, ग्रॉस एनपीए 3.68 फीसदी, नेट एनपीए 1.4 फीसदी रहा. अगले 3-4 सालों तक लोन ग्रोथ 18-20 फीसदी के रेंज में रहने का अनुमान जताया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:52 PM IST