एक्सपर्ट ने मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिए Ashok Leyland और HDFC Life को चुना, 35% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट
शॉर्ट टर्म में बाजार में करेक्शन की संभावना है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर Ashok Leyland और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए HDFC Life को चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट्स दिए गए हैं.
बीते हफ्ते आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 0.9 फीसदी, सेंसेक्स में 0.6 फीसदी, बैंक निफ्टी में 0.7 फीसदी, मिडकैप में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.1 फीसदी की गिरावट रही. मार्केट एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार ऑल टाइम हाई पर है. ऐसे में शॉर्ट टर्म में बिकवाली का दबाव ज्यादा है. निफ्टी 18500-18300 के स्तर तक करेक्ट हो सकता है. बैंक निफ्टी भी 43000-42800 के स्तर तक करेक्ट हो सकता है.
पोजिशनल आधार पर Ashok Leyland को चुना
एक्सपर्ट ने कहा कि यह आखिरी कारोबारी हफ्ता होगा. महीने के अंत में ऑटो स्टॉक्स में तेजी दिखती है. पोजिशनल निवेशक Ashok Leyland पर दांव लगा सकते हैं. यह शेयर 161.60 रुपए के स्तर पर है. एक्सपर्ट ने कहा कि 154 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. इसमें 185-190 रुपए तक का स्तर दिख सकता है. वर्तमान स्तर से यह 16-17 फीसदी तक ज्यादा है. Ashok Leyland के लिए 52 वीक का हाई 171 रुपए और लो 128 रुपए है.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 23, 2023
जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @rainaswati @tapariachandan https://t.co/bKZrUfMBQ9
लॉन्ग टर्म के लिए HDFC Life को चुना
लॉन्ग टर्म यानी 1 साल के आधार पर एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान ने HDFC Life को निवेशकों के लिए चुना है. बीते हफ्ते HDFC Life Insurance का शेयर 627 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 660 रुपए और लो 458 रुपए है. फंडामेंटल आधार पर अगले एक साल का टारगेट 850 रुपए का है. टेक्निकल आधार पर भी आने वाले कुछ महीनों में 750 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं.
HDFC Life के लिए 850 रुपए का टारगेट दिया गया है
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
एक्सपर्ट का टारगेट वर्तमान स्तर से 35 फीसदी ज्यादा है. एक्सपर्ट ने 620-630 रुपए के रेंज में इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. 600 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है और 850 रुपए का टारगेट दिया गया है. बीते हफ्ते कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने HDFC को यह अनुमति दी कि वह HDFC Life Insurance में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी अधिग्रहण कर सकता है.
HDFC Life में हिस्सेदारी बढ़ाने को RBI से मिली मंजूरी
आने वाले दिनों में एचडीएफसी का विलय HDFC Bank में हो जाएगा और उसके पास HDFC Life में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी होगी. मार्च 2023 के डेटा के मुताबिक, HDFC Life में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 48.65 फीसदी है. अप्रैल में रिजर्व बैंक ने HDFC Bank और HDFC से कहा था कि वह एचडीएफसी लाइफ में अपनी हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा कर सकती है. हालांकि, इसे मर्जर से पहले पूरा करना होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:20 AM IST