मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की सटीक सलाह, कहा- खरीद लो कमाई वाले 2 शेयर, बाजार में आने वाली है तेजी
शेयर बाजार की सुस्ती में तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका है. नतीजों के सीजन में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इसमें मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दो दमदार स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है.
शेयर बाजार की सुस्ती में तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका है. नतीजों के सीजन में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इसमें मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दो दमदार स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स Syngene और SBI Life हैं, जो दमदार मार्च तिमाही के नतीजों के चलते रडार पर हैं.
SBI Life में क्या करें निवेशक?
अनिल सिंघवी ने SBI Life के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने शेयर पर 1140, 1155 और 1170 रूपए का टारगेट दिया है. शेयर पर 1105 रूपए का स्टॉप लॉस दिया है. मार्केट ने SBI Life के नतीजों का एनालिसिस करते हुए कहा कि कंपनी के नए बिजनेस में मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हायर बस पर SBI Life ने अच्छा गाइडेंस दिया है. शेयर का वैल्यूएशन भी सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
SBI Life Q4 Results
बीमा क्षेत्र की इस कंपनी ने कल तिमाही नतीजे जारी कर दिए. प्रीमियम से कमाई 14 फीसदी बढ़कर 19896.92 करोड़ हो गई है. AUM में भी 15% की ग्रोथ देखने को मिली है.
Syngene पर मार्केट गुरु की सलाह
दमदार नतीजों के दाम पर Syngene का शेयर फोकस में है. अनिल सिंघवी ने Syngene Fut पर खरीदारी की राय दी है. इसके लिए 639, 646 और 655 रुपए का टारगेट दिया है. साथ ही 618 रूपए का स्टॉप लॉस दिया है. Syngene के नतीजों पर उन्होंने कहा कि कंपनी की आय और मुनाफे में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिला. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहा. साथ में खर्च में भी इजाफा देखने को मिला है.
STOCK OF THE DAY #StockMarket #StocksToBuy #ZeeBusiness pic.twitter.com/Q5uYDm7dwV
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) April 27, 2023
Syngene Q4 Results
कंपनी ने बुधवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी से मार्च की अवधि में कंपनी के कामकाजी मुनाफे, आय और मुनाफे में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. सालाना आधार पर आय 31% बढ़कर 994 करोड़ रुपए हो गई. मुनाफा भी 148 करोड़ से बढ़कर 179 करोड़ रुपए हो गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:11 PM IST