इन 2 शेयरों में बरसने वाला है मुनाफा, अभी खरीदकर रख लें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपने Stock of the Day के तौर पर दो शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है- BPCL और Polycap के फ्यूचर्स में. यहां BUY की राय क्यों आ रही है और आपको क्यों इन्हें किन टारगेट्स के लिए खरीदना है, ये सारी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
Stocks to Buy today: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (20 अगस्त) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत दिखाई दे रहे हैं. प्री-ओपनिंग में बाजार बढ़त के साथ खुले हैं. इस बीच शेयरों में पैसा बनाने का मौका भी बन रहा है. दमदार खबरों के दम पर 2 शेयरों में खरीदारी की राय बन रही है और यहां आज अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपने Stock of the Day के तौर पर दो शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है- BPCL और Polycap के फ्यूचर्स में. यहां BUY की राय क्यों आ रही है और आपको क्यों इन्हें किन टारगेट्स के लिए खरीदना है, ये सारी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
Buy BPCL Futures:
तेल मार्केटिंग कंपनी BPCL में खरीदारी की राय बन रही है. स्टॉपलॉस 336 पर रखना है और टारगेट प्राइस 350, 357 पर रखना है. ऑयल स्टॉक्स के लिए अभी अच्छे मौके बन रहे हैं. कच्चा तेल इस दौरान जबरदस्त गिरावट पर दिख रहा है. कई हफ्तों के बाद क्रूड 78 डॉलर के नीचे पहुंच गया है, ऐसे में इस सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी के शेयर में BUY की राय दी है.
Buy Polycab Futures:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Polycab के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 6600 पर रखना है. टारगेट प्राइस 6785, 6840, 6870 पर रखना है. यहां पहले डिप में खरीदारी भी करनी है. यहां BUY की राय इसलिए बन रही है क्योंकि ब्रोकरेज हाउस UBS ने इस स्टॉक पर BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 8550 के बड़े टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी करने को कहा है.
09:15 AM IST