Tata Group के दो शेयरों पर Anil Singhvi बुलिश, कैश से चुना ये दमदार शेयर; चेक करें टारगेट, ट्रिगर्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में TCS, Tata Steel और KIMS को चुना है. TCS, Tata Steel के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि KIMS को कैश में लेना है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: विदेशी बाजारों से पॉजिटिव संकेत हैं. अमेरिका में दमदार तेजी है. फेड मीटिंग में ब्याज दरें घटना कन्फर्म है. इससे इमर्जिंग मार्केट में बड़ा पैसा आएगा. घरेलू बाजार में FIIs की तगड़ी खरीदारी है. लगातार दूसरे महीने महंगाई 4% के नीचे है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, गणेशोत्सव में बाजारहमेशा पॉजिटिव रहता है. मेटल, IT, PSU में दमदार तेजी रहेगी. मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का मौका है. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में TCS, Tata Steel और KIMS को चुना है. TCS, Tata Steel के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि KIMS को कैश में लेना है.
TCS: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने TCS को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 4450 रखना है. टारगेट 4555, 4590 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, ग्लोबल तेजी के बाद आईटी स्टॉक्स में तेजी है. नैस्डैक 4 दिन से बढ़ रहा है. यहां खरीदारी करने की सलाह है.
Tata Steel: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Tata Steel को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 147 रखना है. टारगेट 155, 157 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, मेटल में रिकवरी दमदार है. जो बेहतर आए उसमें खरीदारी करनी है.
KIMS: क्या हैं Buy के टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अनिल सिंघवी ने KIMS को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 535 रखना है. टारगेट 560, 565, 572 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, हॉस्पिटल शेयर मजबूत है. शेयर विभाजन के बाद आज से फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये हो गई है. HSBC की तरफ से स्टॉक पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की गई है. टारगेट 3300 रुपये का दिया है जो शेयर विभाजन के बाद 660 बनता है.
09:18 AM IST